तो ये शेयर अगले हफ्ते होंगे Ex-Dividend, लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज, जियो फाइनेंशियल, आईसीआईसीआई बैंक और इंडिगो शामिल
अगले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और आईसीआईसीआई बैंक सहित कई कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड के रूप में कारोबार करेंगे। इन कंपनियों ने बोनस शेयर जारी करने स्टॉक स्प्लिट और शेयर बायबैक जैसे कई कॉर्पोरेट एक्शंस की घोषणा की है। एक्स-डिविडेंड का मतलब है कि शेयर की कीमत आगामी डिविडेंड पेमेंट को दर्शाने के लिए एडजस्ट की जाएगी जिससे रिकॉर्ड डेट तक लिस्टेड शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड मिलेगा।

नई दिल्ली। BSE के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, इंटरग्लोब एविएशन और अन्य कई कंपनियों के शेयर अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड (Ex-Dividend Stocks Next Week) कारोबार करेंगे। कई प्रमुख कंपनियों ने कई तरह के कॉरपोरेट एक्शंस का ऐलान किया है। इनमें बोनस शेयर इश्यू, स्टॉक स्प्लिट, शेयर बायबैक आदि शामिल हैं।
ये भी पढ़ें - IPO News: अगले हफ्ते आ रहे 4 नए आईपीओ, सोमवार से मिलेगा पैसा लगाने का मौका ! जानें किसका GMP सबसे ज्यादा
क्या होता है एक्स-डिविडेंड स्टॉक
वह डेट जिस दिन इक्विटी शेयर की कीमत आगामी डिविडेंड पेमेंट को दर्शाने के लिए एडजस्ट हो जाती है, उसे एक्स-डिविडेंड डेट कहा जाता है। जब कोई शेयर एक्स-डिविडेंड हो जाता है, तो यह दर्शाता है कि उस डेट से शेयर अपने अगले डिविडेंड पेमेंट के प्राइस को शामिल नहीं करता है।
डिविडेंड उन सभी शेयरहोल्डर्स को मिलता है जिनके नाम रिकॉर्ड डेट के अंत तक लिस्टेड होते हैं।
11 अगस्त को एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयर
अक्जो नोबेल इंडिया, कैस्ट्रॉल इंडिया, ग्लोबस स्पिरिट्स, जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स, इंडो काउंट इंडस्ट्रीज, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, के.पी. एनर्जी, केपीआई ग्रीन एनर्जी, कल्याणी स्टील्स, नीलामलाई एग्रो इंडस्ट्रीज, राशि पेरिफेरल्स, श्री दिनेश मिल्स, स्टारटेक फाइनेंस और टैनवाला केमिकल्स एंड प्लास्टिक्स (इंडिया) लिमिटेड
12 अगस्त को एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयर
अरविंद फैशन्स, एक्सटेल इंडस्ट्रीज, द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एच.जी. इंफ्रा इंजीनियरिंग, आईसीआईसीआई बैंक, इंडिया पेस्टिसाइड्स, केआईएफएस फाइनेंशियल सर्विसेज, एनजीएल फाइन केम और राइट्स
13 अगस्त को एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयर
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, क्रेस्टकेम, दाई-इची करकारिया, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एचईजी, इंटरग्लोब एविएशन, एमपीएस, एनबीसीसी (इंडिया), पेज इंडस्ट्रीज, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, हिताची एनर्जी इंडिया, क्यूजीओ फाइनेंस, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, रेन इंडस्ट्रीज, साउथ इंडियन बैंक और सन टीवी नेटवर्क
14 अगस्त को एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयर
एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, अल्कली मेटल्स, अमल, अनुह फार्मा, एस्ट्रल, बंधन बैंक, भागीरथ केमिकल्स एंड इंडस्ट्रीज, डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस, एवरेस्ट कांटो सिलेंडर, इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स, एक्सेल इंडस्ट्रीज, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस, ग्लैंड फार्मा, गोदावरी पावर एंड इस्पात, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन।
साथ ही इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया, जिंदल ड्रिलिंग एंड इंडस्ट्रीज, कोवई मेडिकल सेंटर एंड हॉस्पिटल, एलजी बालकृष्णन एंड ब्रदर्स, लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स, महाराष्ट्र सीमलेस, मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, मंगलम सीमेंट, महानगर गैस, मिंडा कॉर्पोरेशन, मॉर्गनाइट क्रूसिबल इंडिया, मुंजाल ऑटो इंडस्ट्रीज और मुरुदेश्वर सिरेमिक्स भी उसी दिन एक्स-डिविडेंड होंगे।
इसी तरह नाथ बायो-जीन्स (इंडिया), एनसीसी, एनएमडीसी, आरईसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, रेप्को होम फाइनेंस, रोसेल इंडिया, राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर, सह्याद्री इंडस्ट्रीज, शिवा टेक्सयार्न, टूरिज्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, वैभव ग्लोबल, वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स, जेन टेक्नोलॉजीज, और ज़िनेमा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट लिमिटेड की भी एक्स-डिविडेंड डेट 14 अगस्त ही है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।