Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महारथी बने ये 5 स्टॉक, एक ही दिन में करा दी गजब की कमाई, रिटर्न देख खुशी से झूम उठे निवेशक

    हम आपको 5 ऐसे स्टॉक (Five stocks to Buy) के बारे में बता रहे हैं जो नया माइलस्टोन बनाते हुए नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। एक में तो 11 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। इनमें से कई स्टॉक ऐसे हैं जिन्होंने हाल ही में पहली तिमाही के नतीजों में मजबूत ग्रोथ हासिल की।

    By Ankit Kumar Katiyar Edited By: Ankit Kumar Katiyar Updated: Wed, 06 Aug 2025 10:13 PM (IST)
    Hero Image
    इनमें से कई शेयर्स ने बुधवार को ऑल टाइम हाई के स्तर को छू लिया।

    नई दिल्ली| Five stocks to Buy : शेयर मार्केट में जहां एक तरफ गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं कुछ ऐसे स्टॉक रहे हैं जिनमें गजब का उछाल देखने को मिला। कुछ उन्हीं में से हम आपको 5 ऐसे स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जो नया माइलस्टोन बनाते हुए नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। एक में तो 11 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। तो चलिए सभी 5 स्टॉक के बारे में बारी-बारी से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (Godfrey Phillips India)

    गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयरों में पिछले दो सेशन में 16.4% की तेजी देखने को मिली। कंपनी ने पहली तिमाही के शानदार नतीजे हैं और बोनस इश्यू की घोषणा की है। बुधवार के कारोबार में, एनएसई पर शेयर लगभग 10% उछलकर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 10,861.50 रुपए पर पहुंच गया।

    सोमवार को, सिगरेट निर्माता कंपनी ने जून तिमाही के लिए सालाना आधार पर 56% की वृद्धि के साथ 356.28 करोड़ रुपए का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो बढ़ी हुई बिक्री के कारण हुआ। पिछले साल इसी तिमाही में यह लाभ 228.55 करोड़ रुपए था।


    यह भी पढ़ें- SBI Recruitment 2025: सबसे बड़े बैंक ने निकाली बंपर वैकेंसी, 5000 से ज्यादा पद; ₹46000 है शुरुआती सैलरी

    2. सारदा एनर्जी (Sarda Energy Share)

    सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स के शेयर बुधवार को बीएसई पर 7.22% उछलकर 579.10 रुपए पर पहुंच गए। कंपनी ने पहली तिमाही के आय में तेज बढ़ोतरी हासिल की है। मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ और हाई मार्जिन के दम पर नेट प्रॉफिट दोगुने से भी ज्यादा हो गया।

    सारदा एनर्जी का समेकित शुद्ध लाभ जून 2025 को समाप्त तिमाही में साल-दर-साल 118.5% बढ़कर 434.36 करोड़ रुपए हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 198.76 करोड़ रुपए था।

    3. यथार्थ हॉस्पिटल (Yatharth Hospital Share)

    यथार्थ हॉस्पिटल के स्टॉक में बुधवार को 2.39% का उछाल देखने को मिला। NSE पर स्टॉक 665 रुपए से 708 रुपए के बीच ट्रेड कर रहा था, लेकिन 701 रुपए के आसपास बंद हुआ। यह स्टॉक एक साल में 61 फीसदी और पांच साल में 112 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। यथार्थ हॉस्पिटल ने हाल ही में Q1 के नतीजे जारी किए।

    यह भी पढ़ें- Credit Card से कैश निकालने पर चुकाने पड़ सकते हैं ये 3 तरह के चार्ज, जानिए होते हैं कौन-कौन से नुकसान?

    जिसमें उसने 2,578 करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया और साल-दर-साल 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। प्रॉफिट 420 करोड़ रुपए रहा, जिसमें 38 फीसदी भारी-भरकम उछाल देखने को मिला। कंपनी की पहली तिमाही के नतीजों में मजबूर ग्रोथ के चलते इसके शेयर्स में तेजी देखने को मिल रही है।

    4. ऑथम इन्वेस्टमेंट (Authum Investment Share)

    ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का शेयर एक महीने में 8 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। बुधवार को इसमें 0.83 फीसदी की तेजी देखी गई और 2904 रुपए के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।

    इसने एक साल में 188 फीसदी और पांच साल में 239 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऑथम इन्वेस्टमेंट का मार्केट कैप 49,221 करोड़ रुपए है। कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 209% CAGR की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है।

    5. आर्यमान फाइनेंशियल सर्विस (Aryaman Financial Services)

    आर्यमान फाइनेंशिल सर्विस लिमिटेड के स्टॉक ने बुधवार को 11.25 फीसदी के साथ 795 रुपए के ऑल टाइम हाई के रिकॉर्ड को छू लिया। स्टॉक BSE पर 790 रुपए से 738 रुपए के बीच कारोबार कर रहा था। लेकिन बाजार बंद होने तक इसने रिकॉर्ड बना दिया।

    970 करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली कंपनी कंपनी ने पिछले 5 साल में 103% CAGR की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है, जो कंपनी की मजबूत भविष्य को दर्शाता है। 

    "शेयर मार्केट से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)