सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Groww के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी, मुनाफा बढ़ा लेकिन रेवेन्यू घटा; सोमवार का शेयरों पर दिखेगा असर

    Updated: Fri, 21 Nov 2025 06:56 PM (IST)

    Groww Q2 Result: ग्रो की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स ने वित्तीय वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी के रेवेन्यू में 7.7 प्रतिशत की गिरावट आई, लेकिन टैक्स के बाद मुनाफे में 12.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कंपनी के शेयर 12 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। 

    Hero Image

    Groww के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी, मुनाफा बढ़ा लेकिन रेवेन्यू घटा; सोमवार का शेयरों पर दिखेगा असर

    नई दिल्ली। Groww Q2 Result: लीडिंग स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म Groww की पेरेंट कंपनी, बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स ने चालू फाइनेंशियल ईयर 2026 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिया है। FY26 के Q2 में ग्रो की कुल इनकम 1070.8 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल के मुकाबले 7.7 परसेंट कम है। यानी इसके रेवेन्यू में कमी आई है। नतीजों के बाद अब सोमवार को इसके शेयरों पर नजर रहेगी। इसके शेयर 24 नवंबर को फोकस में रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवेन्यू में गिरावट के बावजूद कंपनी ने टैक्स के बाद 4,71.3 करोड़ का प्रॉफिट कमाया। यह पिछले साल के मुकाबले 12.2 परसेंट ज्यादा है। कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन सालाना आधार पर 36 परसेंट से बढ़कर 44 परसेंट हो गया।

    Groww का मार्केट में हुई थी शानदार एंट्री

    कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में स्टॉक मार्केट में डेब्यू करने के बाद अपने पहले तिमाही नतीजे जारी किए। कंपनी के शेयर्स ने 12 नवंबर को स्टॉक मार्केट में अच्छी शुरुआत की, BSE पर IPO प्राइस से 14 परसेंट प्रीमियम के साथ 114 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। इसके बाद स्टॉक सिर्फ पांच सेशन में अपने IPO प्राइस से करीब 94 परसेंट बढ़कर 193.91 रुपये प्रति शेयर के हाई पर पहुंच गए थे। आज यानी शुक्रवार को इसके शेयर 0.15 % बढ़कर 157.84 रुपये के स्तर पर बंद हुए।

    कंपनी का खर्च घटा

    कंपनी का कुल खर्च Q1 FY26 में Rs 444.67 करोड़ से लगातार घटकर Rs 432.60 करोड़ हो गया और Q2 FY25 में Rs 589.80 करोड़ से काफी कम था। एम्प्लॉई बेनिफिट खर्च 123.76 करोड़ रुपये रहा, जबकि दूसरे खर्च 291.01 करोड़ रुपये रहे।

    FY26 की पहली छमाही में, कंपनी ने ऑपरेशन से 2,126.18 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 849.71 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट बताया। इसकी तुलना में, मार्च 2025 को खत्म हुए पूरे साल में 3,901.72 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 1,824.37 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया गया।

    कैसा है ग्रो का यूजरबेस

    Groww के अब कुल 19 मिलियन ट्रांज़ैक्शन करने वाले यूजर्स हैं। यह पिछली तिमाही से 5 परसेंट ज्यादा है और पिछले साल से 27 परसेंट की मजबूत बढ़त है। एक्टिव यूजर्स की संख्या 14.84 मिलियन तक पहुंच गई है, जो हेल्दी यूजर एंगेजमेंट को दिखाता है। सालाना आधार पर यह 19.7 परसेंट और तिमाही आधार पर 3.2 परसेंट की बढ़त है।

    डेली एक्टिव यूजर्स 7.14 मिलियन हैं, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 4 परसेंट कम है। एक एरिया जिसने अच्छा परफॉर्म नहीं किया, वह है डेरिवेटिव्स। कंपनी के डेरिवेटिव एक्टिव यूजर्स घटकर 1.41 मिलियन हो गए, जो साल दर साल 27 परसेंट की गिरावट है। यह गिरावट पूरी इंडस्ट्री में डेरिवेटिव्स बिज़नेस में ओवरऑल स्लोडाउन से मैच करती है।

    यह भी पढ़ें- करोड़ों गिग वर्कर्स को सरकार का तोहफा, PF के साथ मिलेगी ESIC की सुविधा; आज से 4 लेबर कोड लागू

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें