GST Reforms से अलग-अलग सेक्टरों के इन 40 से ज्यादा शेयरों को होगा फायदा, भर सकते हैं आपकी जेब ! देखें पूरी लिस्ट
पीएम मोदी ने जीएसटी रिफॉर्म्स (GST Reforms) का ऐलान किया है। इससे कई सेक्टरों की विभिन्न कंपनियों को लाभ मिलेगा क्योंकि उनके लिए टैक्स रेट घटेगी। इसका पॉजिटिव असर इन कंपनियों के शेयरो पर पड़ेगा। ब्रोकरेज फर्मों ने ऐसे 40 से ज्यादा शेयर बताएं हैं जिन्हें फायदा हो सकता है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली तक जीएसटी फ्रेमवर्क (GST Reforms) में बदलाव की योजना बना रहे हैं। माना जा रहा है कि इससे कई सेक्टर्स के लिए जीएसटी रेट कम होगा, जिसके नतीजे में बहुत सी कंपनियों को फायदा होगा। इससे ऑटो, फाइनेंस, रियल एस्टेट, कंज्यूमर और सीमेंट जैसे सेक्टर्स के शेयरों में तेजी की संभावना दिख रही है।
जीएसटी रिफॉर्म्स का मकसद रिटेल कीमतों को कम करना है। दोपहिया और छोटी कारों को इसका फायदा हो सकता है। सीमेंट सेक्टर के रेवेन्यू में बढ़ोतरी हो सकती है। बढ़ती खपत से बैंकों को लाभ होगा। आइए जानते हैं कि वो कौन से 40 से ज़्यादा शेयर हैं, जिन्हें जीएसटी रिफॉर्म्स से बड़ा लाभ मिल सकता है।
घट जाएगी टैक्स रेट
पीएम मोदी द्वारा घोषित जीएसटी रिफॉर्म्स 2.0 में मौजूदा चार स्लैब स्ट्रक्चर को घटाकर केवल दो रेट वाला करने की बात कही गयी है। नई टैक्स रेट में केवल 5% और 18% वाले स्लैब होंगे। इसके नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं क्योंकि जानकारों के अनुमानों के अनुसार, इस समय 12% स्लैब में शामिल लगभग 99% वस्तुएँ 5% स्लैब में ट्रांसफर हो जाएँगी, जबकि 28% स्लैब में शामिल 90% वस्तुएँ 18% स्लैब में आ जाएँगी।
4-5 फीसदी घटेंगे रिटेल दाम
माना जा रहा है कि नए जीएसटी रिफॉर्म्स रिटेल कीमतों को 4-5% तक कम करने के लिए तैयार किए गए हैं, जिससे घरेलू बजट को जरूरी राहत मिलेगी। साथ ही सभी कैटेगरियों में कंजप्शन को बढ़ावा मिलेगा। जिन सेक्टरों को ज्यादा फायदा होगा, उनमें कंजप्शन के अलावा ऑटोमोबाइल, सीमेंट, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और बैंकिंग और फाइनेंशियल्स शामिल हैं।
ये भी पढ़ें - Stocks in News Today: रिलायंस, ONGC, वेदांता और Vi में दिख सकती है हलचल, और किन शेयरों पर रखें नजर, जानें
इन कंपनियों को होगा फायदा
अलग-अलग ब्रोकरेज फर्मों ने 40 से अधिक शेयरों की पहचान की है, जिन्हें जीएसटी रिफॉर्म्स से लाभ हो सकता है :
- ऑटो : मारुति, टाटा मोटर्स, अशोक लीलैंड, बजाज, हीरो, टीवीएस, आयशर, महिंद्रा, एस्कॉर्ट्स
- कंज्यूमर ड्यूरेबल्स : वोल्टास, हैवेल्स, ब्लू स्टार, अंबर, व्हर्लपूल, एचयूएल, ब्रिटानिया, डाबर, इमामी, आईटीसी, वरुण बेवरेजेज, पतंजलि फूड्स
- सीमेंट : अल्ट्राटेक, जेके सीमेंट
- बैंकिंग/फाइनेंस : आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बजाज फाइनेंस
- बीमा : निवा बूपा, मैक्स लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, स्टार हेल्थ
- रिटेल/अपैरल : रिलैक्सो, शॉपर्स स्टॉप, ट्रेंट, वेदांता फैशन, बाटा, मेट्रो ब्रांड्स
- होटल : लेमन ट्री, इंडियन होटल्स, शैलेट
- अन्य कंपनियां : डेल्हीवरी, स्विगी, इटरनल, टाइटन
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की राय नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।