सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है सरकार का वो फैसला, जिसके चलते टाटा स्टील समेत लोहा बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट

    Updated: Fri, 21 Nov 2025 12:06 PM (IST)

    टाटा स्टील, हिंडाल्को और एनएमडीसी समेत अन्य स्टील शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। दरअसल, सरकार द्वारा चुनिंदा स्टील और स्टेनलेस स्टील ग्रेड के लिए अनिवार्य गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों पर छूट बढ़ा दी है जिसके बाद निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.4 प्रतिशत गिर गया।

    Hero Image

    निफ्टी मेटल इंडेक्स डेढ़ फीसदी तक गिरा।

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में तेजी के बाद फिर से गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है और स्टील सेक्टर के शेयरों में बड़ा दबाव देखने को मिल रहा है। दरअसल, सरकार ने चुनिंदा स्टील और स्टेनलेस स्टील ग्रेड के लिए अनिवार्य गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों पर छूट बढ़ा दी है, जिसके बाद निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.4 प्रतिशत गिर गया। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.4 प्रतिशत गिर गया। सरकार के इस फैसले से देश में और अधिक आयात हो सकता है और घरेलू स्टील की कीमतों पर दबाव पड़ सकता है, इसलिए SAIL, टाटा स्टील, एनएमडीसी, वेल्सपन कॉर्प, जिंदल स्टील और NALCO समेत कई शेयरों एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट हिंडाल्को के शेयरों में आई और यह ढाई फीसदी तक गिर गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्टील शेयरों में गिरावट

    केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद हिंडाल्को (2.48%), हिंदुस्तान जिंक (1.70%), हिंद कॉपर (2.19%), NALCO (1.61%), जेएसडब्ल्यू स्टील (1.54%), टाटा स्टील (1.29%) और वेदांता (0.93%) की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

    Screenshot 2025-11-21 115158

    ब्रोकरेज ने जताया ये अनुमान

    आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि 31 मार्च तक छूट बढ़ाने से कुछ स्टील ग्रेड के लिए आयात चैनल खुले रहेंगे और स्थानीय कीमतों पर संभावित गिरावट के दबाव को देखते हुए यह घरेलू उत्पादकों के लिए नकारात्मक है। इसके अलावा, 9-10 दिसंबर को होने वाली अगली FOMC बैठक से पहले अमेरिकी मौद्रिक नीति दर में कटौती की उम्मीदें धूमिल हो रही हैं, जिससे डॉलर में मजबूती की चिंता बढ़ रही है, तथा धातु शेयरों पर दबाव पड़ रहा है।

    ये भी पढ़ें- अदाणी समूह ने बेच दिया 'फॉर्च्यून' तेल का कारोबार, बड़ी डील के साथ निकली बाहर, AWL के शेयरों में भारी गिरावट

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें