भारत-चीन संबंधों में गर्माहट से शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद, इन अहम फैक्टर्स पर रहेगी निवेशकों की नजर
ग्लोबल मार्केट में सतर्क रुख के बीच निवेशकों द्वारा भारत-चीन संबंधों में नए डेवलपमेंट का आकलन करने से भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Today) में मजबूती की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी में भी तेजी है। निवेशकों की नजर अमेरिकी टैरिफ ऑटो सेल्स जीएसटी काउंसिल के नतीजे और कच्चे तेल की कीमतों पर रहेगी। एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार हो रहा है।

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में सतर्क और मिले-जुले रुख के बावजूद निवेशकों द्वारा भारत और चीन संबंधों में नए डेवलपमेंट का आकलन करने के बीच आज सोमवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुल सकता है। बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50, के सोमवार को बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। दरअसल गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) साढ़े 7 बजे 48.50 अंक या 0.20 फीसदी की मजबूती के साथ 24601.50 पर है।
इस बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार हो रहा है, जबकि महंगाई के आंकड़ों और टैरिफ से जुड़े नए घटनाक्रमों के बाद शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई।
किन फैक्टर्स पर रहेगी निवेशकों की नजर
इस हफ्ते निवेशकों की नजर कई अहम फैक्टर्स पर रहेगी, जिनमें भारत पर अमेरिकी टैरिफ से जुड़े घटनाक्रम, ऑटो सेल्स के आंकड़े, जीएसटी काउंसिल की बैठक के नतीजे, विदेशी फंड्स फ्लो, घरेलू और ग्लोबल मैक्रोइकोनॉमिक आर्थिक आंकड़े और कच्चे तेल की कीमतों का रुख शामिल हैं।
एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार
सोमवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार है। जापान और साउथ कोरिया के मार्केट इंडेक्स निगेटिव हैं, जबकि चीन और हॉन्ग-कॉन्ग के मार्केट्स में तेजी है। सुबह साढ़े 7 बजे के आस-पास चीन का SSE Composite Index 7.92 पॉइंट्स या 0.21 फीसदी की मजबूती के साथ 3,865.85 और हॉन्ग-कॉन्ग का Hang Seng Index 453.98 पॉइंट्स या 1.81 फीसदी की मजबूती के साथ 25,531.60 पर है।
वहीं साउथ कोरिया के Kospi में इस समय 10.34 पॉइंट्स और जापान के Nikkei 225 में 711 पॉइंट्स की गिरावट है।
शुक्रवार को बाजार में क्या हुआ था
भारतीय बाजार शुक्रवार को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ था। रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM के बाद बाजार में गिरावट आई और भारतीय निर्यात पर अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर निवेशकों में चिंता के कारण बाजार पर दबाव बढ़ा।
बीएसई सेंसेक्स 270.92 अंक या 0.34% गिरकर 79,809.65 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 74.05 अंक या 0.30% गिरकर 24,426.85 पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें - सिर्फ 4 दिन में 73% तक रिटर्न देने वाले 5 शेयर, पिछले हफ्ते इन Stocks ने मचाया तहलका, कौन रहा नंबर 1
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।