Yes Bank में In, तो इस बैंक से Out होगा जापान का SMBC, ₹1880 के रेट पर बेचेगा 3.28 करोड़ शेयर
जापान का सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) ब्लॉक डील के जरिए कोटक महिंद्रा बैंक में अपनी 1.7% हिस्सेदारी बेचेगा जिसकी कीमत 6166 करोड़ रुपये से अधिक है। एसएमबीसी ने यस बैंक में लगभग 25% हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए निवेश करने का फैसला किया है। एसएमबीसी कोटक बैंक के 3.28 करोड़ शेयर 1880 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेचेगा।

नई दिल्ली। जापान का प्रमुख बैंक सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) एनएसई और बीएसई पर ब्लॉक डील के जरिए कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में अपनी पूरी 1.7% हिस्सेदारी, जिसकी कीमत 6,166 करोड़ रुपये से ज्यादा है, बेचने के लिए तैयार है।
जापानी बैंक सभी रेगुलेटरी मंजूरियां हासिल करने के बाद, यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी लगभग 25% तक बढ़ाने के लिए निवेश की गुंजाइश बना रहा है। यानी एक तरफ इसका रुझान यस बैंक की तरफ बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ ये कोटक बैंक से दूरी बनाने के लिए तैयार है।
किस रेट पर बेचेगा शेयर
टर्म शीट के अनुसार, एसएमबीसी कोटक बैंक के 3.28 करोड़ शेयर 1,880 रुपये प्रति शेयर के मिनिमम प्राइस पर बेचेगा, जो मंगलवार के क्लोजिंग रेट 1,962 रुपये से करीब 4.1% कम है। बता दें कि जेफरीज इंडिया और नोमुरा प्लेसमेंट एजेंट हैं, जबकि कोटक सिक्योरिटीज इस डील की ब्रोकर है।
किस-किस से खरीदे शेयर
कोटक बैंक के शेयरों की ये बिक्री एसएमबीसी द्वारा 9 मई को यस बैंक में सेकंडरी ट्रांजेक्शन के जरिए 20% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा के बाद रणनीतिक बदलाव के तहत हो रही है। इसने यस बैंक में 13.2% हिस्सेदारी एसबीआई से और 6.8% एक्सिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और कोटक समेत सात बैंकों से खरीदने का ऐलान किया था।
ये भी पढ़ें - इतनी जल्दी ठंडे पड़ गए ट्रंप के तेवर? आ गई अपने दोस्त मोदी की याद; जल्द दे सकते हैं दिवाली गिफ्ट!
आज कितने पर पहुंचे शेयरों के रेट
बुधवार को BSE पर कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 1959.65 रुपये के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले 30.35 रुपये या 1.55 फीसदी की मजबूती के साथ 1990 रुपये पर खुला है। वहीं यस बैंक का शेयर 20.35 रुपये के मुकाबले 0.11 रुपये या 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 20.46 रुपये पर खुला है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर : यहां शेयरों की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।