हाथ आया 15000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! इस कंपनी को मिला अदाणी समूह से बड़ा कॉन्ट्रेक्ट, जानिए क्या है प्लान
एलएंडटी ने अदाणी पावर से मिले ऑर्डर की वैल्यू का खुलासा नहीं किया लेकिन उसके क्लासिफिकेशन के अनुसार यह अल्ट्रा मेगा ऑर्डर 15000 करोड़ रुपये से अधिक के हैं। अदाणी पावर भारत का निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा ताप विद्युत उत्पादक है जिसकी स्थापित क्षमता 18000 मेगावाट से अधिक है।

नई दिल्ली। देश की दिग्गज इन्फ्रा कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को अदाणी पावर से 6,400 मेगावाट की क्षमता वाले 8 थर्मल पावर यूनिट्स स्थापित करने के लिए अल्ट्रा मेगा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने कहा कि प्रत्येक यूनिट की क्षमता 800 मेगावाट होगी। एलएंडटी ने ऑर्डर वैल्यू का खुलासा नहीं किया, लेकिन उसके क्लासिफिकेशन के अनुसार, अल्ट्रा मेगा ऑर्डर 15,000 करोड़ रुपये से अधिक के हैं।
यह ऑर्डर एलएंडटी एनर्जी - कार्बनलाइट सॉल्यूशंस (एलटीईसीएलएस) द्वारा पूरा किया जाएगा, जो कंपनी का एडवांस एनर्जी और लो-कार्बन टेक्नोलॉजी के लिए स्पेशलाइज्ड कमर्शियल वर्किंग सेक्टर है।
ऑर्डर में क्या-क्या कवर होगा
इस ऑर्डर में कंपनी को बॉयलर-टर्बाइन-जनरेटर (BTG) पैकेजों के साथ-साथ सहायक उपकरणों और संबंधित यांत्रिक, विद्युत और नियंत्रण एवं उपकरण (C&I) प्रणालियों के संपूर्ण डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति और कमीशनिंग को शामिल किया गया है।
एलएंडटी के डेप्यूटी-मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन, सुब्रमण्यन सरमा ने कहा, "आज के दौर में, जहाँ भारत में विश्वसनीय और किफायती बिजली की माँग लगातार बढ़ रही है। ऐसे मेंअदाणी समूह का यह ऑर्डर देश के महत्वपूर्ण एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में एक अग्रणी भागीदार के रूप में हमारी भूमिका को और पुष्ट करता है।" गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले अदाणी समूह की कंपनी अदाणी पावर भारत का निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा ताप विद्युत उत्पादक है जिसकी स्थापित क्षमता 18,000 मेगावाट से अधिक है।
वहीं, लार्सन एंड टुब्रो 30 बिलियन डॉलर की मार्केट कैप वाली भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो ईपीसी परियोजनाओं, हाई-टेक विनिर्माण और उससे जुड़ी सर्विसेज में सक्रिय है तथा विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में ऑपरेशन करती है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।