Larsen and Toubro के शेयरों में आने वाला है तेजी का तूफान! खाड़ी देश से मिला 15 हजार करोड़ का बड़ा ऑर्डर
L and T share price Today लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) मिडिल ईस्ट से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की कीमत 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक की है। कंपनी ने इसे अल्ट्रा मेगा ऑर्डर के रूप में कंसीडर किया है। इसकी जानकारी कंपनी ने मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में दी।

नई दिल्ली। इंजीनियरिंग, निर्माण, विनिर्माण और प्रौद्योगिकी सेवाओं में अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध भारत की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को मिडिल ईस्ट से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक है। कंपनी को मिला यह ऑर्डर अल्ट्रा-मेगा कैटेगरी में आता है। कंपनी को मिले इतने बड़े ऑर्डर से इसके शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। निवेशकों ने इसके शेयरों पर पैनी नजर बना रखी है। अब बुधवार को इसके शेयरों पर फोकस रहेगा।
ग्रुप की L&T Energy Hydrocarbon को यह ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इस प्रमुख अनुबंध में कई पैकेज शामिल हैं, जिनमें अपतटीय अवसंरचना की इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और स्थापना के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं का अपग्रेडशन शामिल है। एलएंडटी ₹15,000 करोड़ से अधिक की किसी भी परियोजना को "अल्ट्रा-मेगा" के रूप में परिभाषित करता है।
पिछले सप्ताह भी Larsen and Toubro को मिला था बड़ा ऑर्डर
पिछले सप्ताह एलएंडटी के बिल्डिंग एंड फैक्ट्री सेगिमेंट को भारत और विदेश दोनों जगह ₹2,500 करोड़ से ₹5,000 करोड़ के ऑर्डर मिले थे। घरेलू स्तर पर, कंपनी को आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण से अमरावती में काम के लिए एक परियोजना और मुंबई में ऊंची आवासीय इमारतों के निर्माण के लिए एक ऑर्डर मिला।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, इसकी ओमान इकाई को मस्कट में प्रीमियम कार्यालय परिसर विकसित करने का एक और ठेका मिला। इन खबरों का असर शेयर बाजार में दिख सकता है।
बढ़त के साथ बंद हुए शेयर
मंगलवार को इसके शेयर BSE पर 2.13% की बढ़त के साथ 3495.10 रुपये के स्तर (Larsen and Toubro share price) पर बंद हुए। बुधवार को इसके शेयरों में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।
"शेयर मार्केट से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां आईपीओ और शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।