सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल अग्रवाल की Vedanta से आ गई बड़ी खबर, LIC ने कर ली मुनाफावसूली; बेच डाले 7 करोड़ से ज्यादा शेयर

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 04:01 PM (IST)

    भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने वेदांता लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी कम की है। कंपनी ने बाजार बिक्री के माध्यम से 7 करोड़ से अधिक शेयर बेचे, जिससे उसकी ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    अनिल अग्रवाल की Vedanta से आ गई बड़ी खबर, LIC ने कर ली मुनाफावसूली; बेच डाले 7 करोड़ से ज्यादा शेयर

    नई दिल्ली। लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने वेदांता लिमिटेड में अपनी शेयरहोल्डिंग (LIC reduces stake in Vedanta) में कमी की है। कंपनी ने BSE फाइलिंग में दी एक जानकारी में इसका खुलासा किया। एक्सचेंज का दी गई जानकारी के अनुसार LIC ने 7 करोड़ से अधिक शेयर बेचकर अपनी हिस्सेदारी को कम किया।

    लिस्टेड कंपनियों में 5% से ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाली एंटिटीज के लिए SEBI नियमों के तहत जरूरी जानकारी फाइल करना अनिवार्य है। इस सरकारी बीमा कंपनी ने लगभग नौ सालों तक चली मार्केट बिक्री के जरिए अपनी हिस्सेदारी कम की है।

    LIC ने बेचे Vedanta के 78505399 शेयर

    LIC द्वारा हिस्सेदारी कम करना माइनिंग और मेटल कंपनी से एक बड़ा विनिवेश है। ट्रांजैक्शन डिटेल्स से पता चलता है कि इंश्योरेंस कंपनी ने वेदांता के शेयरों में अपनी हिस्सेदारी में सिस्टमैटिक तरीके से कमी की है।

    LIC ने वेदांता में अपनी हिस्सेदारी को 2.008 फीसदी कम किया है। कंपनी ने 78505399 शेयर बेचकर अपनी हिस्सेदारी को 6.889% से घटाकर 4.881% कर दिया है। अब उसके पास 190872447 शेयर बचे हुए हैं। 

    पैरामीटर बेचने से पहले बेचने के बाद बदलाव
    शेयरों की संख्या 269,377,846 190,872,447 -78,505,399
    शेयरहोल्डिंग % 6.89% 4.88% -2.01%
    कुल वोटिंग कैपिटल ₹391,03,88,057 ₹391,03,88,057 कोई बदलाव नहीं

    एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार LIC ने 26 अप्रैल, 2017 से 14 जनवरी, 2026 तक लंबी अवधि में मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए शेयर बेचे। इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ने 16 जनवरी, 2026 को SEBI (शेयरों के बड़े अधिग्रहण और टेकओवर) रेगुलेशन, 2011 के रेगुलेशन 29(2) के तहत जरूरी रेगुलेटरी खुलासा फाइल किया।

    LIC ने यह जानकारी दोनों बड़े स्टॉक एक्सचेंज - NSE और BSE को दी, जहां वेदांता के शेयर लिस्टेड हैं। इस फाइलिंग से यह कन्फर्म होता है कि LIC, वेदांता लिमिटेड के प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा नहीं है।

    Source- BSE

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)