Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस इंडस्ट्रीज, बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों पर क्या है लंबी अवधि का नजरिया, मोतीलाल ओसवाल के टारगेट प्राइस

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 03:59 PM (IST)

    Expert Advice on Shares जागरण बिजनेस पर पाठकों ने शेयरों से जुड़े सवाल पूछे हैं जिनका जवाब देश के नामी ब्रोकरेज फर्म के एनालिस्ट ने दिया है। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज बैंक ऑफ बड़ौदा और एनएमडीसी स्टील के शेयरों से जुड़े सवाल शामिल हैं। जानिए इन पर एक्सपर्ट्स की राय क्या है।

    Hero Image
    रिलायंस इंडस्ट्रीज, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत इन तीन शेयरों पर एक्सपर्ट्स ने अपना नजरिया रखा।

    नई दिल्ली। जागरण बिजनेस अपने पाठकों को शेयर मार्केट से जुड़ी हर जरूरी खबर मुहैया कराता और हमेशा पाठकों के शेयरों से संबंधित सवालों का जवाब देने की कोशिश करता है। हमारे कुछ पाठकों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Share), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda Share) और एनएमडीसी स्टील (NMDC Steel Share) के शेयरों पर एक्सपर्ट की राय जानना चाही थी। इसी कड़ी में हम एक्सपर्ट की मदद से उन्हें इन शेयरों पर अहम सुझाव दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के एनालिस्ट ने राय रखी है, जबकि एनएमडीसी स्टील के शेयरों पर आशियाना फाइनेंसियल सर्विसेज के सीईओ ने अपना नजरिया दिया है।

    बैंक ऑफ बड़ौदा पर टारगेट प्राइस

    अरविंद गहलोत ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों पर राय मांगी है। इस पर मोतीलाल ओसवाल में रिसर्च और एडवाइजरी के एवीपी, नंदीश शाह ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में मिलेजुले नतीजे दिए हैं। हालांकि, मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में NIM का दबाव बना रहेगा और दूसरी छमाही में इसमें सुधार होगा। बैंक की इस कमेंट्री के साथ नंदीश शाह ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों पर न्यूट्रल की रेटिंग देते हुए 250 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

    ये भी पढ़ें- आने वाला है टाटा ग्रुप की कंपनी का एक और बड़ा IPO, ₹13370 करोड़ जुटाने का प्लान, जानिए कब तक हो सकता है ओपन

    रिलायंस इंडस्ट्रीज पर टारगेट प्राइस

    वहीं, kpa22256@gmail.com नाम के यूजर ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर सवाल किया। इसके जवाब में नंदीश शाह ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर बाय रेटिंग दी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही का कंसोलिडेटेड EBITDA तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 2% घटकर 429 अरब रुपये रह गया, जो रिटेल और O2C में कमज़ोर प्रदर्शन का नतीजा है।

    ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए पहली तिमाही कमजोर रही, फिर भी हम विभिन्न क्षेत्रों में RIL की विकास संभावनाओं को लेकर आशावादी बने हुए हैं। नंदीश शाह ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर 1700 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

    वहीं, अमरीश रुपारेलिया नाम के पाठक ने एनएमडीसी स्टील के शेयरों पर सवाल किया। इस पर आशियाना फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ अनिरुद्ध गुप्ता ने खरीदारी की राय से इनकार कर दिया है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)