मोतीलाल ओसवाल के पसंदीदा मिडकैप स्टॉक्स, मुनाफे में 1164% तक की जोरदार उछाल, Q2 में शेयर मचाएंगे धमाल !
मोतीलाल ओसवाल ने एक ताजा रिपोर्ट में मिड कैप शेयरों (Top Mid Cap Stocks) पर जानकारी दी है। रिपोर्ट में उन मिड कैप कंपनियों का जिक्र किया गया है जिनका प्रॉफिट पहली तिमाही में सबसे अधिक बढ़ा। इनमें लॉरस लैब्स हिताची एनर्जी बीएसई रेडिको खेतान नाल्को और एमसीएक्स शामिल हैँ।

नई दिल्ली। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एक नई रिपोर्ट में अलग-अलग कैपिटल वाले सेगमेंट्स और शेयरों पर रिव्यू दिया है। इनमें मिड कैप सेगमेंट पर ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि मिड-कैप (89 कंपनियां) ने पिछली दो तिमाहियों के अपने सिललिसे को आगे बढ़ाया है और एक बार फिर 24% सालाना (हमारे अनुमान 20% के मुकाबले अधिक) की सबसे तेज रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है।
कई मिड-कैप सेक्टरों ने दमदार ग्रोथ दर्ज की। जिन 22 सेक्टरों की कवरेज की गयी, उनमें से 17 ने डबल डिजिट में नेट प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की। ऑयल एंड गैस, पब्लिक सेक्टर के बैंक, एनबीएफसी, मेटल और टेक्नोलॉजी सेक्टर के परफॉर्मेंस ने इस ग्रोथ में सबसे अहम भूमिका निभाई, जिनके रेवेन्यू में सालाना आधार पर 89% की वृद्धि हुई।
कौन सी कंपनियों का मुनाफा सबसे अधिक बढ़ा
मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक मिड कैप सेगमेंट में जिन कंपनियों का मुनाफा सबसे अधिक बढ़ा वो निम्नलिखित हैं:
1. लॉरस लैब्स : 1164.5%
2. हिताची एनर्जी : 1163%
3. बीएसई : 101.3%
4. रेडिको खेतान : 83.9%
5. एमसीएक्स : 83.2%
6. नाल्को : 78.4%
7. जेके सीमेंट्स : 75%
8. डालमिया भारत : 65.8%
9. कोरोमंडल इंटरनेशनल : 62.4%
10. पॉलीकैब इंडिया : 49.5%
दूसरी तिमाही में कर सकते हैं अच्छा परफॉर्मेंस
इन कंपनियों को मोतीलाल ओसवाल ने अप्रैल-जून तिमाही के लिए मिड-कैप सेगमेंट में टॉप-10 परफॉर्मर्स की लिस्ट में रखा है। इन कंपनियों की सेल्स में भी 59.2 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। इन कंपनियों के शेयर पहली तिमाही में बेहतर फाइनेंशियल आंकड़ों के आधार पर दूसरी तिमाही में अच्छा परफॉर्मेंस कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें - IPO News: अगले हफ्ते खुलने जा रहे 8 आईपीओ, इन कंपनियों का GMP देख ललचा जाएगा मन, पैसा रखें तैयार
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी राय एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।