Stocks To Buy: कमाई वाले शेयर खरीदना चाहते हैं तो यहां लगाएं दांव, इतने पैसे लगाने पर होगा ₹1 लाख का फायदा
मोतीलाल ओसवाल ने एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज (Ellenbarrie Industrial Gases Share Price) और कोलगेट पामोलिव (Colgate – Palmolive Share Price) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। ये शेयर लगभग 26% तक का रिटर्न दे सकते हैं। एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज का टार्गेट प्राइस 680 रुपये है जबकि कोलगेट पामोलिव के शेयर का टार्गेट प्राइस 2850 रुपये है। ब्रोकरेज फर्म ने इन शेयरों को खरीदने के लिए कई फंडामेंटल फैक्टर्स बताए हैं।

नई दिल्ली। मोतीलाल ओसवाल ने अपनी ताजा रिपोर्ट में दो शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इनमें एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज (Ellenbarrie Industrial Gases Share Price) और कोलगेट पामोलिव (Colgate – Palmolive Share Price) शामिल हैं।
ये दो शेयर 26 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं, जिनसे आपके 4 लाख रुपये 5 लाख रुपये बन सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म ने इन शेयरों को खरीदने के लिए कई फंडामेंटल फैक्टर्स भी बताए हैं।
Ellenbarrie Industrial Gases Share Target
मोतीलाल ओसवाल के अनुसार इसके शेयर का टार्गेट 680 रुपये है, जबकि फिलहाल ये शेयर 540 रुपये के आस-पास है। यानी इससे 26% रिटर्न मिल सकता है और 4 लाख रुपये को 5 लाख रुपये बना सकता है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक भारत की सबसे पुरानी औद्योगिक गैस कंपनियों में से एक, एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज, वित्त वर्ष 23-25 के दौरान अपनी क्षमता 4.5 गुना बढ़ाकर 3,870 टन प्रतिदिन कर रही है और वित्त वर्ष 27 तक 4,630 टन प्रतिदिन तक पहुँचने का लक्ष्य रखा है।
दरअसल भारत का औद्योगिक गैस मार्केट 7.5% चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) (वर्ष 24-28) की दर से बढ़कर FY28 तक 1.75 अरब डॉलर तक पहुँचने की उम्मीद है, जो एलेनबैरी के लिए फायदेमंद होगा। इसका डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो स्टील (बिक्री का लगभग 37%), फार्मा/केमिकल (लगभग 26%), इंजीनियरिंग, रक्षा और ऊर्जा में फैला हुआ है।
इसका फाइनेंशियल परफॉर्मेंस मजबूत रहा है। वित्त वर्ष 23-25 में कंपनी का EBITDA 81% CAGR से बढ़ा और मार्जिन वित्त वर्ष 23 के 16.4% से बढ़कर वित्त वर्ष 25 में 35.1% हो गया। आगे वित्त वर्ष 25-28 में रेवेन्यू/EBITDA/PAT 39%/49%/52% की CAGR की उम्मीद है।
Colgate – Palmolive Share Target
कोलगेट को जीएसटी रेट कट से फायदा मिलेगा, जिसके घरेलू पोर्टफोलियो का लगभग 95% हिस्सा रेट कट के दायरे में आता है। यह एक बड़े प्रॉफिट में तब्दील होगा। जरूरी फूड और पर्सनल केयर कैटेगरियों में कम टैक्सेशन से FMCG कंपनियों के लिए स्वस्थ, वॉल्यूम-आधारित ग्रोथ को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
मोतीलाल ओसवाल ने वित्त वर्ष 26-28 के दौरान कंपनी के रेवेन्यू/EBITDA/PAT में 6%/7%/7% की वृद्धि की उम्मीद जताते हुए ₹2,850 का टार्गेट प्राइस दिया है। इसका शेयर फिलहाल 2389 रुपये पर है। यानी इसका शेयर 19 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
ये भी पढ़ें - JP Associates से पहले डूब गए इन अमीरों के कारोबार, खुद की गलतियों से छिन गया बना बनाया साम्राज्य
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर : यहां शेयरों पर दी गयी राय एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।