GST Reforms से सीमेंट-ऑटो सेक्टर को फायदा ! इसलिए खरीद लें JSW Cement-Hero MotoCorp के शेयर, चेक करें TARGET
15 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित जीएसटी रिफॉर्म से ऑटो और सीमेंट सेक्टर को फायदा होगा क्योंकि 28% स्लैब की वस्तुएँ 18% में आ जाएंगी। मोतीलाल ओसवाल ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट (JSW Cement Share Target) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp Share Target) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। हीरो मोटोकॉर्प के शेयर का टार्गेट 5355 रु है जबकि जेएसडब्ल्यू सीमेंट का टार्गेट 163 रु है।

नई दिल्ली। 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी रिफॉर्म (GST Reforms) का ऐलान किया, जिसके तहत 28% वाले स्लैब में शामिल लगभग 90% वस्तुएँ 18% वाले स्लैब में आ जाएंगी। इसी तरह 12% वाले स्लैब में शामिल लगभग सभी वस्तुएँ 5% वाले स्लैब में आ जाएँगी। जिन सेक्टरों को इससे फायदा मिलेगा, उनमें ऑटो और सीमेंट शामिल हैं। इन सेक्टरों की कंपनियों के लिए जीएसटी रेट 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया जा सकता है।
इससे लिस्टेड कंपनियों के शेयरों को फायदा मिलेगा। इसी बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इन दोनों सेक्टरों से एक-एक शेयर के लिए खरीदारी की सलाह दी है, जिनमें जेएसडब्लू सीमेंट (JSW Cement Share Price) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp Share Price) शामिल हैं। जानते हैं कितना है इनका टार्गेट।
Hero MotoCorp Share Target
हीरो मोटोकॉर्प ने भारत की सबसे आधुनिक 125 सीसी मोटरसाइकिल, बिल्कुल नई ग्लैमर एक्स 125 लॉन्च की है। ग्लैमर एक्स 125 की कीमत ₹89,999 और ₹99,999 (एक्सशोरूम दिल्ली) होगी। मोतीलाल ओसवाल के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प को भी ऑटो कंपनियों के लिए जीएसटी रेट में कटौती और खपत में सुधार का लाभ मिलेगा।
ब्रोकरेज फर्म ने FY25-27 के दौरान इसकी सेल्स वॉल्यूम में 4 फीसदी, रेवेन्यू में 7 फीसदी और प्रॉफिट में 8 फीसदी सीएजीआर की उम्मीद जताए हुए, इसके शेयर के लिए 5355 रु का टार्गेट दिया, जबकि फिलहाल इसका रेट 5135 रु के आस-पास है। यानी इस शेयर से 5 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
JSW Cement Share Price
JSW Cement के लिए न्यूट्रल रेटिंग रखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने 163 रु का टार्गेट दिया है, जबकि इसका शेयर फिलहाल 154 रु के आस-पास है। इससे आपको 8.5-9 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। जेएसडब्ल्यू सीमेंट भारत में (ग्राउंड ग्रेन्युलेटेड ब्लास्ट फर्नेस स्लैग) जीजीबीएस की सबसे बड़ी सप्लायर है, जिसकी वित्त वर्ष 2025 में लगभग 84% बाजार हिस्सेदारी है।
कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2028 तक ₹56 अरब के कैपिटल एक्सपेंडिचर के साथ 9.7 मिलियन टन प्रति वर्ष/32 मिलियन टन प्रति वर्ष क्षमता प्राप्त करना है। जेएसडब्ल्यूसी, लॉन्ग टर्म स्लैग आपूर्ति समझौतों के साथ बढ़ती जीजीबीएस मांग का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है।
ब्रोकरेज फर्म ने FY25-28 के दौरान इसके रेवेन्यू में 18 फीसदी सीएजीआर की उम्मीद जताई है।
ये भी पढ़ें - अनिल अंबानी की Rpower-Rinfra में दूसरे दिन भी अपर सर्किट, निवेशकों ने ली राहत की सांस ! ED के एक्शन से हुआ था बुरा हाल
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी राय एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।