Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तगड़े रिटर्न के लिए मोतीलाल ओसवाल ने सुझाए दो शेयरों के नाम, एक सीमेंट तो दूसरी है इंश्योरेंस कंपनी

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 10:16 AM (IST)

    अगर आप बेहतर रिटर्न वाले शेयर (Stocks To Buy) ढूंढ रहे हैं तो मोतीलाल ओसवाल ने अल्ट्राटेक सीमेंट और मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज में निवेश करने की सलाह दी है। अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर पर 2600 रुपये तक का मुनाफा हो सकता है क्योंकि इसका टार्गेट प्राइस 15200 रुपये है। मैक्स फाइनेंशियल का टार्गेट प्राइस 1750 रुपये है जो मौजूदा भाव से करीब 9.5% अधिक है।

    Hero Image
    मोतीलाल ओसवाल ने दो शेयर खरीदने की दी सलाह

    नई दिल्ली। अगर आप तगड़े रिटर्न वाले शेयर ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने दो शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है, जिनमें से एक पर प्रति शेयर 2600 रुपये की कमाई हो सकती है। ये दो शेयर हैं अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech cement Share Price) और मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज (Max Financial Services Share Price)। आगे जानिए इनमें कौन सा शेयर कितना फायदा करा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ultratech cement Share Target

    अल्ट्राटेक सीमेंट के लिए मोतीलाल ने 15200 रुपये का टार्गेट दिया है, जबकि इस समय कंपनी के शेयर का रेट 12600 रुपये के आस-पास है। यानी आराम से लगभग 21 फीसदी या हर शेयर पर 2600 रुपये कमाने का मौका है।

    ब्रोकरेज फर्म के अनुसार हाल के दिनों में, कंपनी ने दक्षिण भारत में अपनी स्थिति मजबूत की है। दक्षिणी क्षेत्र में कंपनी की ग्रे सीमेंट क्षमता मिश्रण 16% से 27% हो गई है। कंपनी अपने 200 मिलियन टन प्रति वर्ष के घरेलू ग्रे सीमेंट क्षमता टार्गेट को तय समय से पहले ही प्राप्त करने की राह पर है।

    ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि वित्त वर्ष 25-28 के दौरान इसका रेवेन्यू/EBITDA/प्रॉफिट लगभग 14%/25%/30% की CAGR से बढ़ेगा। वहीं वॉल्यूम की CAGR लगभग 12% रहेगी। साथ ही वित्त वर्ष 26/वित्त वर्ष 27/वित्त वर्ष 28 में इसका प्रति टन EBITDA ₹1,157/₹1,252/₹1,286 रहने का अनुमान है।

    Max Financial Services Share Target

    मैक्स फाइनेंशियल फिलहाल 1607 रुपये के आस-पास है, पर इसका टार्गेट 1750 रुपये का है, जो कि मौजूदा भाव से करीब 9.5% अधिक है। मोतीलाल ओसवाल के अनुसार लिस्टेड कंपनियों में, मैक्सलाइफ ने इंडिविजुअल WRP (वेटेड रिस्क प्रीमियम, +16% वार्षिक) में सबसे तेज़ वृद्धि दर्ज की, जबकि एचडीएफसी लाइफ ने 1% वार्षिक वृद्धि दर्ज की। इसके उलट एसबीआईलाइफ/आईपीआरयूलाइफ/बीएएलआईसी ने 4%/13%/6% वार्षिक गिरावट दर्ज की।

    मैक्सलाइफ में लगातार मजबूत ग्रोथ देखी जा रही है। सेविंग्स और प्रोटेक्शन सेक्टर्स के लिए प्रोडक्ट मिक्स में बदलाव के कारण वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में इसने उम्मीद से बेहतर VNB (Value of New Business) मार्जिन दर्ज किया। ऑफलाइन सेल्स में लगातार ग्रोथ और बैंकों के साथ बढ़ते गठजोड़ के कारण, प्रोप्राइटरी और बैंक एश्योरेंस दोनों ही चैनलों ने ग्रोथ की गति बनाए रखी।

    मोतीलाल ने कहा है कि हम अपने अनुमानों पर कायम हैं और वित्त वर्ष 26/वित्त वर्ष 27 में 25.0%/25.5% VNB मार्जिन की उम्मीद करते हैं।

    ये भी पढ़ें - टैरिफ पर इतनी जल्दी ठंडे पड़ गए ट्रंप के तेवर? आ गई अपने दोस्त मोदी की याद; जल्द मिल सकता है दिवाली गिफ्ट!

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर : यहां शेयरों पर दी गयी राय एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)