Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Muhurat Trading Stocks: इन 25 शेयरों में करें निवेश का शुभारंभ, ब्रोकरेज हाउसेज ने दिए बड़े टारगेट प्राइस

    Updated: Tue, 21 Oct 2025 11:28 AM (IST)

    दीवाली के शुभ अवसर पर होने वाला मुहूर्त ट्रेडिंग को शुभ माना जाता है। इस दिन निवेशक अपने पसंदीदा शेयरों में निवेश करते हैं। इस मौके पर हम आपको 25 शेयरों की पूरी लिस्ट बताने जा रहे हैं, जिन्हें ब्रोकरेज हाउसेज ने अपनी पसंदीदा पिक के तौर पर चुना है।

    Hero Image

    मुहूर्त ट्रेडिंग पर 21 अक्टूबर को एक घंटे के लिए खुलेगा शेयर बाजार

    नई दिल्ली| दिवाली के शुभ अवसर पर शेयर बाजार में मुहर्त ट्रेडिंग (Muhurat trading 2025) आज, 21 अक्तूबर को होगी। स्टॉक मार्केट दोपहर को एक घंटे के लिए ओपन होगा। दीवाली के शुभ अवसर पर होने वाला मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन बेहद खास होता है। इस दौरान निवेश को शुभ माना जाता है। आमतौर पर मुहूर्त ट्रेडिंग दीवाली के दिन होती है, लेकिन महाराष्ट्र में 20 अक्तूबर के बजाय 21 अक्टूबर को छुट्टी होने के कारण मार्केट सिर्फ मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में आज निवेशकों को अपनी पसंदीदा कंपनियों के शेयर खरीदने का मौका मिलेगा। यहां हम आपको 2 शेयरों की पूरी लिस्ट बताने जा रहे हैं, जिन्हें ब्रोकरेज हाउसेज ने अपनी पसंदीदा पिक के तौर पर चुना है।

    मुहूर्त ट्रेडिंग समय तारीख
    सामान्य बाजार खुलने का समय 1:45 PM 21 अक्टूबर
    सामान्य बाजार बंद होने का समय 2:45 PM 21 अक्टूबर
    ट्रेड नोटिफिकेशन खत्म होने का समय
    2:55 PM 21 अक्टूबर



    मोतीलाल ओसवाल के टॉप स्टॉक पिक्स

     शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ऐसे में मुहूर्त ट्रेडिंग के शुभ अवसर पर इनमें खरीदी की जा सकती है। 

    शेयर का नाम टारगेट प्राइस स्टॉपलॉस
    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 978 840
    पेटीएम 1530 1150
    हीरो मोटो कॉर्प 6200 520
    भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) 480 368
    चोला फाइनेंस 2100 1500

    HDFC सिक्योरिटीज़ के पसंदीदा शेयर

    • एसोसिएटेड अल्कोहल एंड बेवरीज लिमिडेट, टारगेट प्राइस- 1182 रुपए
    • भारती एयरटेल लिमिटेड,टारगेट प्राइस- 2244 रुपए
    • हैप्पी फॉर्गिन्स लिमिटेड, टारगेट प्राइस- 1083 रुपए
    • IDFC फर्स्ट बैंक लिमिटेड, टारगेट प्राइस- 88.5 रुपए
    • JSW एनर्जी लिमिटेड, टारगेट प्राइस- 639 रुपए
    • लार्सन एंड टुब्रो, टारगेट प्राइस- 4243 रुपए
    • MSTC लिमिटेड, टारगेट प्राइस- 673 रुपए
    • नॉर्दर्न ARC कैपिटल लिमिटेड, टारगेट प्राइस- 333.5 रुपए
    • शीला फोम लिमिटेड, टारगेट प्राइस- 837 रुपए

    केड़िया एडवाइजरी की राय

    शेयर का नाम टारगेट प्राइस
    बैंक ऑफ महाराष्ट्र 90
    इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉर्पोरेशन 840
    हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड 500
    NMDC लिमिटेड 112
    नेशनल एल्युमिनियम कंपनी 320
    हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड 680
    मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया 60
    भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 440
    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1150
    पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड 9600
    कमिंस इंडिया लिमिटेड 4900

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट पर आधारित है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)