Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश पर टैरिफ से भागे थे अंबानी के इस कंपनी के शेयर, अब क्यों हो रहे हैं धड़ाम; क्या खरीदने का मौका?

    Alok Industries Share Price ट्रंप के टैरिफ से भारत की कई कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसमें मुकेश अंबानी की भी कई कंपनियां शामिल हैं। ट्रंप टैरिफ की वजह से हो रहे घाटे में उनकी टेक्सटाइल कंपनी भी शामिल है। अमेरिकी टैरिफ की घोषणा के बाद से उनकी टेक्सटाइल कंपनी के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है।

    By Gyanendra Tiwari Edited By: Gyanendra Tiwari Updated: Tue, 12 Aug 2025 03:29 PM (IST)
    Hero Image
    बांग्लादेश पर टैरिफ से भागे थे अंबानी के इस कंपनी के शेयर, अब क्यों हो रहे हैं धड़ाम

    नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की टेक्सटाइल कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों (Alok Industries Share Price) में गिरावट का दौर जारी है। कारण है ट्रंप का टैरिफ। जुलाई के महीने में अमेरिका राष्ट्रपति ने बांग्लादेश से अमेरिका निर्यात होने वाले सामान पर 35 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी आई थी। लेकिन अब गेम बदल गया है। कंपनी के शेयर 20 रुपये के नीचे ट्रेड कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खबर को लिखते समय आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर 17.9 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, इससे पहले जुलाई में इसके शेयरों में तेजी देखी गई थी।

    क्यों गिर रहे अंबानी की आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर?

    बांग्लादेश कपड़ों का एक बड़ा निर्यातक रहा है। ऐसे में जब ट्रंप ने उस पर 35 फीसदी का टैरिफ लगाया तो भारतीय कंपनियों के लिए दरवाजे खुले थे। लेकिन अब ट्रंप के टैरिफ ने उन दरवाजों को बंद कर दिया। 8 अगस्त से भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लागू हो चुका है। रूस  से तेल खरीदने के लिए भारत पर 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया है, जो 27 अगस्त से लागू होगा। यानी भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगा है। यही कारण है कि आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

    अमेरिका के 50 फीसदी टैरिफ की घोषणा ने ना सिर्फ कपड़ा उद्योग बल्कि इसने आईटी, फॉर्मा और ऑटो सेक्टर को भी भी प्रभावित किया है। ट्रंप टैरिफ की घोषणा के बाद से ही अंबानी की आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है।

    कैसा थे आलोक इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे?

    आलोक इंडस्ट्रीज को जून तिमाही में 171.56 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि, पिछले वित्त वर्ष की अपेक्षा इसका घाटा घटा था। वित्त वर्ष 2025 की समान तिमाही में इसका घाटा 206.87 करोड़ रुपये था। 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही में परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 7.33% घटकर 932.49 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कुल खर्च सालाना आधार पर 6.77% घटकर 1,136.42 करोड़ रुपये रह गया। 

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)