NCDEX को मिली SEBI से इक्विटी और डेरिवेटिव्स कारोबार शुरू करने की मंजूरी, 'Equity for Bharat' का है लक्ष्य
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (NCDEX) को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कारोबार शुरू करने के लिए SEBI से मंजूरी मिल गई है। NCDEX का लक्ष्य ‘Equity for Bharat पेश करना है जो इक्विटी के दायरे से बाहर लाखों लोगों के लिए एक सुरक्षित निवेश का अवसर प्रदान करेगा। यह इक्विटी बाजार के विकास से पैसा बनाने में भी मदद करेगा।
नई दिल्ली। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (NCDEX) भारत का लीडिंग कृषि-कमोडिटी एक्सचेंज है। NCDEX ने आज ऐलान किया कि इसे इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कारोबार शुरू करने के लिए मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से मंजूरी मिल गई है। यह NCDEX के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह अपने प्लेटफॉर्म का विस्तार करके बुनियादी बचत को रेगुलेट किए जाने वाले निवेश अवसरों से जोड़ रहा है।
एनसीडीईएक्स का लक्ष्य ‘Equity for Bharat' ऑफर करना है, जो इस समय इक्विटी के दायरे से बाहर लाखों लोगों के लिए सुरक्षित, पारदर्शी और लॉन्ग टर्म में पैसा बनाने का ऑप्शन है। साथ ही ये इक्विटी बाजार के डेवलपमेंट से पैसा बनाने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें - इधर 5-10% मिल रहा... उधर Tata ग्रुप के MD-CEOs को मिला 343% तक इंक्रीमेंट, इनके खाते में आए ₹156 करोड़
₹500-600 करोड़ का निवेश करेगा NCDEX
NCDEX अपने कमोडिटी डेरिवेटिव्स की पेशकश में इजाफा करने और एक मजबूत, टेक-ड्रिवन इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव्स प्लेटफॉर्म बनाने के लिए ₹500-600 करोड़ का निवेश करेगा। शुरुआती प्रोडक्ट सुइट में इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव्स शामिल होंगे और समय के साथ एनसीडीईएक्स नए निवेशकों और फंड जुटाने के इच्छुक उद्यमों की जरूरतों को पूरा करने के लिए नए सेक्टरों पर फोकस्ड प्रोडक्ट्स पेश करेगा।
और नए प्रोडक्ट पेश करेगा NCDEX
रेगुलेटरी मंजूरियां मिलने के बाद NCDEX एफपीओ बास्केट ईटीएफ जैसे इनोवेटिव ईटीएफ को शामिल कर सकता है, जिससे रिटेल निवेशकों को किसान उत्पादक संगठनों के कलेक्टिव परफॉर्मेंस में निवेश करने की सुविधा मिलेगी।
एक्सचेंज फ्यूचर में एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर आरईआईटी जैसे इंस्ट्रूमेंट्स भी पेश करेगा, जो गोदामों, कोल्ड चेन और लॉजिस्टिक्स समेत प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर में लॉन्ग-टर्म कैपिटल का फ्लो सुनिश्चित करेंगे, जिससे कटाई के बाद होने वाले नुकसान को कम करने और उत्पादकों के लिए बेहतर रिटर्न सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार पर दी गयी राय निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।