Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों एग्री-कमोडिटी एक्सचेंज NCDEX के पीछे पड़े बड़े अरबपति? एक साथ लगा दिए ₹770 करोड़

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 03:46 PM (IST)

    अरबपति राधाकिशन दमानी रमेश दमानी मधुसूदन केला सुनील सिंघानिया जैसे निवेशकों और जीरोधा ग्रो जैसी ब्रोकरेज फर्मों ने एनसीडीईएक्स (NCDEX) में निवेश किया है। एनसीडीईएक्स ने 770 करोड़ रुपये का फंड जुटाया है जिसका उपयोग 2026 में इक्विटी सेगमेंट लॉन्च करने की योजना के लिए किया जाएगा। सेबी से मंजूरी मिलने के बाद एनसीडीईएक्स इक्विटी सेगमेंट में बीएसई और एनएसई से मुकाबला करेगा।

    Hero Image
    एनसीडीईएक्स में कई बड़े निवेशकों ने लगाया पैसा

    नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी और निवेशक राधाकिशन दमानी, हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल रमेश दमानी, मधुसूदन केला, सुनील सिंघानिया जैसे स्टार निवेशकों के एक ग्रुप के अलावा जीरोधा और ग्रो जैसी ब्रोकरेज फर्मों ने नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) में निवेश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCDEX ने 770 करोड़ रुपये का फंड जुटाया है, जिसमें इन सभी निवेशकों ने हिस्सा लिया। NCDEX साल 2026 में इक्विटी सेगमेंट लॉन्च करने की योजना बना रहा है। एनसीडीईएक्स को जुलाई में इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव ट्रेडिंग शुरू करने के लिए सेबी से मंजूरी भी मिल गई, जिसके बाद भारत के सबसे बड़े एग्री-कमोडिटी एक्सचेंज ने इक्विटी सेगमेंट में बीएसई और एनएसई के साथ मुकाबले करने के लिए संस्थागत निवेशकों और एचएनआई के एक ग्रुप से 770 करोड़ रुपये जुटाए।

    किसने किया कितना निवेश

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फंड जुटाने की प्रोसेस में भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो ने एनसीडीईएक्स में लगभग 50 करोड़ रुपये में 2.82% हिस्सेदारी खरीदी। दूसरी ओर, जीरोधा ने 0.96% हिस्सेदारी के लिए लगभग 17 करोड़ रुपये का निवेश किया।

    इसी तरह राधाकिशन दमानी ने 20.26 करोड़ रुपये में 1.41% और रमेश दमानी, सुनील सिंघानिया और मधुसूदन केला ने 0.85% हिस्सेदारी के लिए 15-15 करोड़ रुपये का निवेश किया।

    किस रेट पर बेचे गए शेयर

    NCDEX ने इन निवेशकों को 197.34 रुपये प्रति यूनिट के भाव पर शेयर अलॉट किए। अनलिस्टेड मार्केट में, पिछले एक महीने में NCDEX के शेयर 25% चढ़े हैं और अनलिस्टेड जोन प्लेटफॉर्म पर इसके शेयर 415 रुपये पर कारोबार हैं।

    ये भी पढ़ें - IPO News: हफ्ते भर बाद खुलेगा सफाई, रिपेयर और सलून सर्विस देने वाली कंपनी का आईपीओ, GMP अभी से पहुंचा इतना

    और किन बड़े निवेशकों ने लगाया पैसा

    अन्य बड़े नामों में कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस, जेएम फाइनेंशियल और अकेशिया पार्टनर्स ने भी NCDEX में निवेश किया। एनसीडीईएक्स के अधिकारियों ने कहा कि फंड जुटाने का मकसद एचएफटी, ब्रोकरों और एचएनआई को आकर्षित करना है, जो एक्टिव ट्रेडर्स हैं।

    कृषि कमोडिटीड के कारण दूरदराज के इलाकों में एक्सचेंज की बड़ी रीच को देखते हुए, एनसीडीईएक्स छोटे शहरों में इक्विटी ट्रेडर्स पर फोकस करेगा, क्योंकि यह डेरिवेटिव्स लॉन्च करने से पहले कैश मार्केट सेगमेंट में एंट्री करने की योजना बना रहा है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner
    comedy show banner