सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर बाजार के 5 सितारा शेयर, एक साल में Nifty-Sensex चढ़े 8%, इन्होंने दिया 45 फीसदी तक रिटर्न

    Updated: Thu, 27 Nov 2025 11:15 AM (IST)

    Nifty-Sensex को रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर पहुंचाने में इन 5 शेयरों का बड़ा योगदान रहा है, क्योंकि इन्होंने पिछले एक साल की अवधि में 45 फीसदी तक रिटर्न दिया है। वहीं, निफ्टी 50 ने पिछले एक साल में 8% से ज़्यादा यानी 2,000 अंकों से ज़्यादा की बढ़त दिखाई है। यह स्टॉक्स फाइनेंस, ऑटो और एविएशन सेक्टर के हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार ने 27 नवंबर को अपना लाइफ टाइम हाई (Nifty-Sensex Life Time High) लगा दिया। खास बात है कि Nifty ने 14 महीने के लंबे इंतजार के बाद अपना पिछला रिकॉर्ड हाई 26277 तोड़ा है और अब 26,300 के पार चला गया है। बाजार में आई इस तेजी में सबसे ज्यादा योगदान 5 शेयरों ने दिया है जिनकी बदौलत निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई लगाया है। इन 5 शेयरों ने पिछले एक साल में 45 फीसदी तक रिटर्न डिलीवर किया है और यह सभी स्टॉक फाइनेंस, ऑटो और एविएशन सेक्टर के हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निफ्टी के 5 सितारा शेयरों के नाम

    बजाज फाइनेंस: बजाज ग्रुप की इस NBFC शेयर ने पिछले 1 साल में 54% की बढ़त हासिल की है, और यह बेंचमार्क इंडेक्स में सबसे ज़्यादा रिटर्न देने वाला स्टॉक रहा है। आज भी यह यह स्टॉक 2.7% की बढ़त के साथ अपने दिन के उच्चतम स्तर ₹1038.50 पर पहुंच गया।

    इसने दिसंबर 2024 में अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर ₹649.30 को छुआ। पिछले 6 महीनों में इस शेयर ने 13% और पिछले 3 महीनों में 18% की बढ़त हासिल की है।

    मारुति सुजुकी: ऑटो सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में 45% की बढ़त हासिल की है।

    आयशर मोटर्स: ऑटो सेक्टर में टू व्हीलर सेगमेंट की इस कंपनी के शेयरों ने 44% की बढ़ोतरी दिखाई है।

    श्रीराम फाइनेंस: बजाज फाइनेंस के अलावा एनबीएफसी की सेक्टर की इस कंपनी ने 43% रिटर्न दिया है।

    इंटरग्लोब एविएशन: एविशएशन सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंडिगो के शेयरों में 39% का उछाल देखा गया है।

    कैसा रहा Nifty का प्रदर्शन

    निफ्टी 50 ने पिछले एक साल में 8% से ज़्यादा यानी 2,000 अंकों से ज़्यादा की बढ़त दिखाई है। 2025 में अब तक यह सूचकांक में 11% से ज़्यादा की बढ़ोतरी दिखा चुका है है और 2,600 अंकों से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है। बाजार में तेजी की अहम वजहों में घरेलू म्यूचुअल फंड की खरीदारी और कंपनियों के बेहतर नतीजे हैं।

    ये भी पढ़ें- 26000 से बहुत आगे जाएगा Nifty, आ गया 2026 का नया टारगेट, दुनिया के सबसे बड़े बैंक ने किया ये दावा

    (डिस्क्लेमर: यहां आईपीओ को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें