Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NSE IPO आने में अभी 8-9 महीने लगेंगे, जानें किस बात की है देरी और इंतजार

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 12:35 PM (IST)

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE IPO) सार्वजनिक लिस्टिंग की तैयारी कर रहा है जो सेबी से मंज़ूरी मिलने के बाद लगभग आठ से नौ महीनों में हो सकती है। एनएसई के सीईओ आशीष कुमार चौहान ने कहा कि लिस्टिंग की तारीख तक 8-9 महीने लग सकते हैं। उन्होंने एनएसई को भारत का पहला फिनटेक बताया और कहा कि इसने पूंजी निर्माण को संभव बनाया है।

    Hero Image
    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) लंबे समय से प्रतीक्षित सार्वजनिक लिस्टिंग की तैयारी कर रहा है।

    नई दिल्ली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) लंबे समय से IPO लाने की तैयारी कर रहा है। इस पर बड़ा अपडेट आया है। NSE IPO सेबी की जरूरी मंजूरी मिलने के बाद अगले आठ से नौ महीनों में IPO खुल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NSE के MD और CEO आशीष कुमार चौहान ने कहा, "जिस दिन एनओसी मिलेगी, उसके बाद लिस्टिंग की तारीख तक 8-9 महीने लग सकते हैं।"

    चौहान ने बताया कि एक्सचेंज में पहले से ही बड़ी होल्डिंग है। उन्होंने आईपीओ की तैयारी कर रही अन्य कंपनियों की तुलना में एनएसई का स्ट्रक्चर अनूठा बताया और कहा कि "हम 100% पब्लिक भी हैं। पहले से ही लगभग 1.72 लाख शेयरधारक हैं।

    लिस्टिंग के अलावा, चौहान ने भारत की वित्तीय प्रणाली के एक स्तंभ के रूप में एनएसई की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने एक्सचेंज को "भारत का पहला फिनटेक" बताया; यह अभी भी भारत का सबसे बड़ा फिनटेक है," और कहा कि इसने ऐसे पैमाने पर पूंजी निर्माण को संभव बनाया है जो प्रति व्यक्ति आय के समान स्तर वाले देशों में शायद ही कभी देखा गया हो।

    यह भी पढ़ें: Urban Company IPO का आखिरी दिन, क्या है GMP, कितना सब्सक्राइब हुआ इश्यू, पैसा लगाने से पहले देखें सारी डिटेल

    उनके अनुसार, विश्वास और शासन इस सफलता के मूल में रहे हैं। "भारत में, कॉर्पोरेट प्रशासन ढांचे की वजह से... निवेशकों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

    चौहान ने जोर देकर कहा, "यह डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा है। इसलिए इसे बिना किसी व्यवधान के चालू रहना होगा।"

    जैसे-जैसे एक्सचेंज अपने आईपीओ मील के पत्थर की तैयारी करता है, एनएसई की यात्रा अत्याधुनिक तकनीक, बाजार विश्वास और निवेशक भागीदारी के मिश्रण को दर्शाती है। ऐसे आधार जो चौहान का मानना ​​है कि इसके भविष्य के विकास को गति देंगे। 

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां IPO को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)