Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने ऐसा क्या कहा कि उड़ने लगे नारायण मूर्ति, अजीम प्रेमजी और आनंद महिंद्रा की कंपनी के शेयर, यहां समझें

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 12:11 PM (IST)

    डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ और ट्रेड डील को लेकर एक बार फिर से राहत देने के संकेत दिए हैं जिसके बाद खासकर आईटी शेयरों में तेजी आ गई है। ऑरेकल फिनसर्व परसिस्टेंट सिस्टम कोफोर्ज विप्रो इंफोसिस और टीसीएस के शेयर 8 फीसदी तक चढ़ गए हैं। आईटी इंडेक्स का टॉप गेनर शेयर ऑरेकल फिनसर्व रहा जो 8.50 फीसदी चढ़कर 9128 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

    Hero Image
    निफ्टी आईटी इंडेक्स में ढाई फीसदी से ज्यादा की तेजी आ गई है।

    नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ (Donald Trump Tariff) और भारत के साथ बेहतर रिश्तों को लेकर फिर नरमी दिखाई है। इसके बाद से ट्रेड डील को लेकर उम्मीदें बढ़ने से चुनिंदा सेक्टर और कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, खासकर आईटी स्टॉक्स (IT Shares) में जबरदस्त खरीदारी जारी है। निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.65 फीसदी तक चढ़ गया है। ऑरेकल फिनसर्व, परसिस्टेंट सिस्टम, कोफोर्ज, विप्रो, इंफोसिस और टीसीएस के शेयर 8 फीसदी तक चढ़ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस और टेक महिंद्रा, देश के जाने-माने बिजनेसमैन नारायण मूर्ति, अजीम प्रेमजी और आनंद महिंद्रा की कंपनीज हैं। दरअसल, भारत की सभी आईटी कंपनियां अमेरिका को अपनी सर्विसेज आउटसोर्स करती हैं। ऐसे में अगर ट्रंप, टैरिफ पर कोई राहत देते हैं तो यह आईटी समेत उन सभी सेक्टर के लिए बड़ी सौगात होगी, जो अमेरिका को सामानो का निर्यात करते हैं। इसके अलावा, अमेरिकी सेंट्रल बैंक ब्याज दरों में कटौती करता है तो यह भी आईटी शेयरों के लिए काफी राहत भरी खबर होगी।

    आईटी शेयरों में हरियाली

    डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट और उस पर पीएम मोदी के जवाब से दोनों देशों के बीच संबंध सुधरने और टैरिफ व ट्रेड डील को लेकर संभावनाएं बढ़ गई हैं। इसके चलते आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। आईटी इंडेक्स का टॉप गेनर शेयर, ऑरेकल फिनसर्व रहा जो 8.50 फीसदी चढ़कर 9128 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

    ये भी पढ़ें- तगड़े रिटर्न के लिए मोतीलाल ओसवाल ने सुझाए दो शेयरों के नाम, एक सीमेंट तो दूसरी है इंश्योरेंस कंपनी

    इलरे अलावा परसिस्टेंट सिस्टम 5374 (4.74%), कोफोर्ज लिमिटेड 1768 (4.24%), विप्रो 256.92 (3.12%), एचसीएल टेक 1466 (2.73%), टेक महिंद्रा 1526.50 (1.89%) और इंफोसिस 1528.60 (1.62%) पर कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले 9 सितंबर को भी नारायण मूर्ति की कंपनी इंफोसिस के शेयर 4 फीसदी तक चढ़ गए थे। दरअसल, कंपनी ने शेयर बाय बैक का ऐलान किया है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)