Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market में मजबूत शुरुआत की उम्मीद, Gift Nifty 25000 के पार; कौन-कौन से शेयरों में दिख सकता है एक्शन?

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 07:53 AM (IST)

    मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market Today) में तेजी के बाद बुधवार को भी सकारात्मक शुरुआत की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में सुबह तेजी दर्ज की गई। अमेरिकी बाजार में भी कल बढ़ोतरी हुई जिससे निवेशकों की चिंता कम हुई है। एशियाई बाजारों से भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं। कोटक महिंद्रा बैंक और ब्लू जेट हेल्थकेयर जैसे शेयरों पर नजर रखने की सलाह है।

    Hero Image
    शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद, ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत

    नई दिल्ली। मंगलवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी दर्ज की गयी, जिसके बाद आज बुधवार को फिर से शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत की उम्मीद है। दरअसल गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में सुबह तेजी है और करीब सवा 7 बजे ये 44 पॉइंट्स या 0.18 फीसदी की मजबूती के साथ 25007.50 पर है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं कल मंगलवार को अमेरिकी बाजार में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी। अमेरिकी शेयर बाजार के तीनों प्रमुख सूचकांक रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए। माना जा रहा है कि निवेशकों में अमेरिकी अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर कुछ हद तक चिंता दूर हुई है। एसएंडपी 500 0.27% बढ़कर 6,512.61, नैस्डैक कंपोजिट 0.37% बढ़कर 21,879.49 और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 196.39 अंक या 0.43% बढ़कर 45,711.34 पर बंद हुआ।

    एशियाई बाजारों में भी तेजी

    भारतीय शेयर बाजार के लिए एशियाई बाजारों से भी पॉजिटिव रुझान मिल रहे हैं। एशिया का चारों प्रमुख बाजार सुबह के समय हरे निशान में हैं। इनमें चीन का SSC Composite 14.67 पॉइंट्स या 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 3,821.964 और जापान का Nikkei 143.33 पॉइंट्स या 0.33 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 43,602.62 पर है।

    इसी तरह हॉन्ग-कॉन्ग का Hang Seng 200.23 पॉइंट्स या 0.77 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 26,138.36 और साउथ कोरिया का Kospi 44.85 पॉइंट्स या 1.38 फीसदी की मजबूती के साथ 3,304.9 पर है।

    आज किन शेयरों पर रखें नजर

    Kotak Mahindra Bank - सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन ब्लॉक डील के जरिए अपनी पूरी 1.65% हिस्सेदारी बेचकर बैंक से बाहर निकल सकता है।

    Blue Jet Healthcare - प्रमोटर अक्षय बंसारीलाल अरोड़ा 10 और 11 सितंबर को ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के जरिए कंपनी के 1,18,51,850 इक्विटी शेयर (6.83% हिस्सेदारी) बेचने के लिए तैयार हैं, जिसमें 59,25,925 शेयरों (3.42% हिस्सेदारी) का ग्रीनशू विकल्प भी शामिल है।

    Sun Pharmaceutical Industries - यूएसएफडीए ने अब हालोल संयंत्र को आधिकारिक कार्रवाई संकेतित (ओएआई) के रूप में क्लासिफाइड किया है। इसका मतलब है कि यूएसएफडीए का मानना ​​है कि यह प्लांट कुछ मौजूदा गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस (सीजीएमपी) का पूरी तरह से अनुपालन नहीं करता है।

    ICICI Prudential Life Insurance Company - बोर्ड की बैठक 12 सितंबर को होगी, जिसमें निजी प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर जारी करके एक या एक से अधिक किस्तों में धन जुटाने पर विचार किया जाएगा।

    HEG - कंपनी की सहयोगी फर्म भीलवाड़ा एनर्जी ने मलाणा पावर कंपनी में स्टेटक्राफ्ट की 49% हिस्सेदारी हासिल कर ली है।

    Bajaj Auto - दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने हाल ही में जीएसटी में की गई कटौती का लाभ बजाज और केटीएम मोटरसाइकिलों और तिपहिया वाहनों के सभी ग्राहकों को देने का फैसला लिया है, जो 22 सितंबर से प्रभावी होगा।

    Sterling and Wilson Renewable Energy - कंपनी को राजस्थान में 300 मेगावाट एसी/420 मेगावाट पी डीसी सौर पीवी प्रोजेक्ट और 220/33 केवी पूलिंग सबस्टेशन के डेवलपमेंट के लिए एक प्रमुख निजी स्वतंत्र विद्युत उत्पादक (आईपीपी) से बीओएस ईपीसी पैकेज हेतु आशय पत्र (एलओआई) प्राप्त हुआ है।

    Thermax - कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी फर्स्ट एनर्जी (FEPL) में 115 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिसका उद्देश्य FEPL की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी फर्स्ट एनर्जी (FE10) में और निवेश करना है।

    Bharat Electronics - कंपनी 23 सितंबर को 0.90 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी।

    Tata Motors - टाटा मोटर्स ने टीपी पार्थव और टीपी मैरीगोल्ड में 26% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी के साथ शेयर सब्सक्रिप्शन और शेयरधारक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

    ये भी पढ़ें - Bitcoin फिर पकड़ेगी रफ्तार, 188 गुना हो जाएगी दौलत, करोड़पति बनने के लिए करना होगा बस इतना इंतजार

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)