Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश अंबानी की इस बात से खुश हुए निवेशक, Reliance Industries के शेयरों में तेजी, टारगेट देख खरीदने की मची होड़

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 01:18 PM (IST)

    रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में यह तेजी कंपनी की एजीएम के बाद आई है। दरअसल एनुअल जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने कई अहम ऐलान किए थे। इसके बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने कंपनी के शेयरों पर रिपोर्ट जारी कर टारगेट प्राइस बढ़ा दिए हैं। इनमें सबसे बड़ा 1733 रुपये का टारगेट नुवामा ने दिया है।

    Hero Image
    रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2 सितंबर को तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

    नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों (Reliance Industries Share Price) में 29 अगस्त शुक्रवार को गिरावट आई, लेकिन इसके बाद से मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani Company) के स्वामित्व वाली इस कंपनी के स्टॉक्स में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। 2 सितंबर को कंपनी के शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 1376 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में इस तेजी की वजह चेयरमैन मुकेश अंबानी की ओर से किए गए अहम ऐलान हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग में हुए अहम ऐलान और उस पर ब्रोकरेज रिपोर्ट के बाद आई है। दरअसल, मुकेश अंबानी ने कंपनी की 48वीं एजीएम में कई अहम घोषणाएं कीं, इनमें सबसे प्रमुख जियो का आईपीओ और नई कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस शुरू करने का ऐलान शामिल है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम के बाद कई ब्रोकरेज हाउसेज ने अपनी रिपोर्ट में कंपनी के शेयरों पर टारेगट प्राइस बढ़ा दिया है। आइये आपको बताते हैं देशी और विदेशी ब्रोकरेज हाउसेज के टारगेट प्राइस क्या हैं।

    Reliance Industries के शेयरों पर टारगेट प्राइस

    -ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर Outperform Rating को बरकरार रखा है, और 1650 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

    -Nuvama ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर 1733 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

    -ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर 'ओवरवेट' रेटिंग बरकरार रखी है, और ₹1,701 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है।

    ये भी पढ़ें- अनिल अंबानी की RPower-RInfra के शेयरों ने फिर मचाया धमाल, दोनों में लगा 5-5% अपर सर्किट, ये है वजह

    -घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर BUY रेटिंग देते हुए 1700 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है।

    -मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर बुलिश है और ब्रोकरेज ने 1700 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट पर आधारित है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)