Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुश्किल में मुकेश अंबानी की छोटी-सी कंपनी के शेयर, ₹20 से नीचे पहुंचा भाव, ट्रंप के टैरिफ ने और बढ़ाई मुसीबत

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 06:18 PM (IST)

    Alok Industries Share Price आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव 20 रुपये से नीचे चला गया है। इस टेक्सटाइल्स कंपनी में मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप की 40 फीसदी हिस्सेदारी है। आलोक इंडस्ट्रीज साल 1986 में स्थापित कपड़े बनाने वाली कंपनी है जिसका कुल बाजार पूंजीकरण 9166 करोड़ रुपये है।

    Hero Image
    आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगातार बिकवाली हावी होती जा रही है।

    नई दिल्ली। देश के सबसे रईस बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की एक कंपनी भारी बिकवाली के बुरे दौर से गुजर रही है। आलम यह है कि इस कंपनी के शेयरों (Alok Industries Share Price) का भाव 20 रुपये से नीचे चला गया है। दरअसल, टेक्सटाइल्स कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों में मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप की 40 फीसदी हिस्सेदारी है। साल 2020 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन के साथ मिलकर इस दिवालिया कंपनी का अधिग्रहण किया था। आलोक इंडस्ट्रीज में रिलायंस समूह की 40 फीसदी हिस्सेदारी तो जेएम फाइनेंशियल एसेट कंस्ट्रक्शन का 35 फीसदी स्टैक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US टैरिफ से नुकसान की आशंका

    चूंकि, आलोक इंडस्ट्रीज एक टेक्सटाइल्स कंपनी है इसलिए अमेरिका के 25 फीसदी टैरिफ से उसे नुकसान की आशंका है। क्योंकि, भारत से बड़ी मात्रा में कपड़ों का निर्यात यूएस को किया जाता है। टेक्सटाइल ही ऐसा सेक्टर है जो निर्यात के मामले में नंबर वन है।

    4 सितंबर को होगी AGM

    मार्केट में लगातार जारी गिरावट के बीच आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर भी गिरे जा रहे हैं। इस बीच कंपनी ने 4 सितंबर को अपनी एनुअल जनरल मीटिंग शेड्यूल की है। इस कंपनी के शेयरों में लगातार बिकवाली का दौर जारी है।

    ये भी पढ़ें- एक पर एक बोनस शेयर साथ में हर शेयर पर 10 रुपये डिविडेंड, फेविकॉल बनाने वाली कंपनी ने लोगों को खुश कर दिया

    बता दें कि आलोक इंडस्ट्रीज 1986 में स्थापित कपड़े बनाने वाली कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई में है। कॉटन और पॉलिएस्टर, दोनों ही तरह के सेगमेंट में इसकी मज़बूत उपस्थिति है। इस कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 9166 करोड़ रुपये है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)