Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SEBI Income: नियम-कायदों में ही नहीं कमाई में भी ताकतवर है सेबी; जानें है कितना अमीर और कहां-कहां से हुई इनकम?

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 10:26 PM (IST)

    SEBI सिर्फ नियम-कायदों से ही नहीं बल्कि कमाई के मामले में भी काफी ताकतवर है। वित्त-वर्ष (FY2024-25) में सेबी की कुल कमाई 2700 करोड़ से ज्यादा रही रही। अब सवाल ये उठता है कि आखिर सेबी पैसे कहां से कमाता है? इसका जवाब है- फीस चार्जेज और निवेश से मिलने वाला ब्याज। आइए विस्तार से जानते हैं कि आखिर सेबी को कहां-कहां से इनकम होती है?

    Hero Image
    SEBI नियम कायदों में ही नहीं कमाई में भी है ताकतवर; एक साल में छाप दिए ₹2700 करोड़।

    नई दिल्ली| स्टॉक मार्केट और निवेशकों पर सख्ती से नजर रखने वाला नियामक SEBI (सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) सिर्फ नियम-कायदों से ही नहीं, बल्कि कमाई के मामले में भी काफी ताकतवर है। वित्त-वर्ष (FY2024-25) में सेबी की कुल कमाई 2,700 करोड़ से ज्यादा रही रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सवाल ये उठता है कि आखिर सेबी पैसे कहां से कमाता है? इसका जवाब है- फीस, चार्जेज और निवेश से मिलने वाला ब्याज। आइए विस्तार से जानते हैं कि आखिर सेबी को कहां-कहां से इनकम होती है?

    SEBI की कमाई के बड़े सोर्स

    1. एनुअल फीस और सब्सक्रिप्शन

    • सेबी की कमाई का सबसे बड़ा सोर्स यही है।
    • कुल कमाई का 53.3% यानी 1,446.3 करोड़ रुपए सिर्फ इसी से आया।

    यह भी पढ़ें- सॉवरेन गोल्ड vs फिजिकल गोल्ड… निवेश के लिए क्या सही, कौन देता है ज्यादा रिटर्न? 5 पॉइंट में जानिए फायदे-नुकसान

    2. IPO फाइलिंग फीस

    • जब कंपनियां इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ (IPO) लाती हैं, तो सेबी उनसे फीस लेता है। 
    • सेबी ने FY25 में 14.9% हिस्सा यानी 405.1 करोड़ रुपए की कमाई यहीं से की। 

    3. रजिस्ट्रेशन फीस

    • ब्रोकर्स, म्यूचुअल फंड हाउस और अन्य मार्केट प्लेयर्स को सेबी से रजिस्ट्रेशन कराना होता है।
    • इससे सेबी को 395.8 करोड़  रुपए यानी 14.6% की इनकम हुई।

    4. निवेश से ब्याज

    • सेबी अपने पास मौजूद फंड को निवेश करके भी कमाता है।
    • इससे 325.5 करोड़ रुपए यानी 12% की इनकम हुई।

    यह भी पढ़ें- क्या मैं क्रेडिट कार्ड से दुबई में फ्लैट या बंगला खरीद सकता हूं? 10 पॉइंट में एक्सपर्ट से समझें एक-एक डिटेल

    5. छोटे लेकिन अहम सोर्स

    सेबी की कमाई के कुछ छोटे सोर्स भी हैं, जिनसे वह अच्छी खासी कमाई करता है। उनमें शामिल हैं:

    • लिस्टिंग फीस-41.1 करोड़ रुपए (1.5%)
    • अन्य चार्जेस- 42 करोड़ रुपए (1.6%)
    • मिसलेनियस इनकम- 21.9 करोड़ रुपए (0.8%)
    • रिन्यूअल फीस- 18.6 करोड़ रुपए (0.7%)
    • एप्लीकेशन फीस- 16.2 करोड़ रुपए (0.6%)

    सेबी की एनुअल रिपोर्ट से स्पष्ट है कि उसकी आधे से ज्यादा कमाई सालाना फीस और सब्सक्रिप्शन से होती है। इसके अलावा IPO, रजिस्ट्रेशन और निवेश से ब्याज भी बड़े सोर्स हैं। यानी निवेशकों और कंपनियों पर सेबी जितना सख्त है, उतना ही मजबूत इसका बैंक बैलेंस भी है।

    SOURCE- SEBI