Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आज शेयर बाजार खुलेगा, जानें NSE और BSE में कारोबार होगा या नहीं

    स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई में कारोबार नहीं होगा। इक्विटी इक्विटी डेरिवेटिव सेक्शन और एसएलबी सेगमेंट में भी व्यापार नहीं होगा। शेयर बाजार 18 अगस्त 2025 को फिर से शुरू होगा। 2025 में महाशिवरात्रि होली दिवाली और स्वतंत्रता दिवस समेत कुल 14 छुट्टियां रहेंगी। निवेशक शेयर बाजार से जुड़े सवालों के लिए businessjagrannewmedia.com पर संपर्क कर सकते हैं।

    By Ashish Kushwaha Edited By: Ashish Kushwaha Updated: Fri, 15 Aug 2025 07:56 AM (IST)
    Hero Image
    स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा।

    नई दिल्ली। Share Market Holiday: स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा, दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE Holiday) और बीएसई (BSE Holiday) कारोबार या ट्रेडिंग के लिए बंद रहेंगे। इस प्रकार, इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव सेक्शन और एसएलबी सेगमेंट व्यापार के लिए नहीं खुलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टॉक एक्सचेंजों पर व्यापार सोमवार, 18 अगस्त, 2025 को फिर से शुरू होगा।

    यह भी पढ़ें: बाजार के लिए खतरे की घंटी! FIIs ने बनाया डेढ़ लाख करोड़ रुपये की बिकवाली का रिकॉर्ड, 4 वजह से निकाल रहे पैसा

    NSE, BSE Holiday: 2025 में 14 हॉलिडे

    एनएसई के 2025 के व्यापारिक अवकाश कैलेंडर के अनुसार, शेयर बाजार कुछ खास पब्लिक हॉलिडे पर बंद रहेगा। इन हॉलिडे में धार्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय उत्सव, जैसे महाशिवरात्रि, दिवाली और स्वतंत्रता दिवस शामिल हैं।

    सर्कुलर के अनुसार फरवरी, मई, नवंबर और दिसंबर में केवल एक-एक अवकाश रहेगा, जबकि मार्च और अगस्त में दो-दो अवकाश रहेंगे। इसी तरह, अप्रैल और अक्टूबर में शेयर बाजारों में तीन-तीन कारोबारी अवकाश रहेंगे।

    2025 में BSE और NSE की छुट्टियों की लिस्ट

    1. 26 फरवरी - महाशिवरात्रि

    2. 14 मार्च- होली

    3. 31 मार्च - ईद-उल-फितर (रमजान ईद)

    4. 10 अप्रैल - महावीर जयंती

    5. 14 अप्रैल - डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती

    6. 18 अप्रैल - गुड फ्राइडे

    7. 01 मई - महाराष्ट्र दिवस

    8. 15 अगस्त - स्वतंत्रता दिवस / पारसी नव वर्ष

    9. 27 अगस्त - गणेश चतुर्थी

    10. 02 अक्टूबर- महात्मा गांधी जयंती/दशहरा

    11. 21 अक्टूबर - दिवाली लक्ष्मी पूजन

    12. 22 अक्टूबर - बलिप्रतिपदा

    13. 05 नवंबर - प्रकाश गुरुपर्व गुरु नानक देव

    14. 25 दिसंबर - क्रिसमस

    मंगलवार, 21 अक्टूबर को एनएसई और बीएसई पर मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। मुहूर्त ट्रेडिंग का समय एक्सचेंजों द्वारा बाद में अधिसूचित किया जाएगा।

    14 अगस्त को शेयर बाजार

    सेंसेक्स अपने पिछले बंद स्तर 80,539.91 से 85.37 अंक या 0.11% की बढ़त के साथ 80,625.28 पर खुला। निफ्टी ने भी सत्र की शुरुआत थोड़ी गिरावट के साथ 24,607.25 पर की, जो पिछले बंद स्तर 24,619.35 से 12.10 अंक या 0.05% की गिरावट के साथ हुआ।

    फिलहाल खबर लिखने तक सेंसेक्स 120.20 अंक या 0.15 फीसदी बढ़कर 80,660.11 पर और निफ्टी 26.85 अंक या 0.11 फीसदी बढ़कर 24,646.20 पर ट्रेड कर रहा था।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)