आज का शेयर बाजार: गिफ्ट निफ्टी फ्लैट, निवेशक रह सकते हैं अलर्ट; IRFC-इंडिगो समेत इन स्टॉक्स में दिख सकती है हलचल
आज शेयर बाजार (Stock Market Today) की शुरुआत सपाट रहने की संभावना है, क्योंकि गिफ्ट निफ्टी में मामूली गिरावट है। सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव बना रह सकत ...और पढ़ें

आज किन शेयरो में दिख सकती है हलचल
नई दिल्ली। शेयर बाजार में फ्लैट शुरुआत हो सकती है, क्योंकि गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty Today) लगभग सपाट दिख रहा है। करीब सवा 7 बजे गिफ्ट निफ्टी 6.5 अंक या 0.02 फीसदी गिरकर 26,200 पर है। 3 दिसंबर को निवेशक सावधानी से ट्रेड कर सकते हैं और अनुमान है कि सेंसेक्स-निफ्टी जरूरी सपोर्ट लेवल के पास दबाव में रह सकते हैं।
2 दिसंबर को कमजोर क्लोजिंग के बाद, प्रॉफिट बुकिंग, रुपये में नरमी और FII की लगातार निकासी से इन्वेस्टर का सेंटिमेंट कमजोर रह सकता है। मार्केट पार्टिसिपेंट RBI की मॉनेटरी पॉलिसी के नतीजों और US-इंडिया ट्रेड बातचीत में होने वाले डेवलपमेंट पर भी करीब से नजर रखेंगे, जिससे शॉर्ट-टर्म दिशा पर असर पड़ सकता है।
आगे जानिए कि आज कौन से शेयरों में हलचल दिख सकती है।
RPP Infra Project - कंपनी को तमिलनाडु में होगेनक्कल-पेन्नागरम-धर्मपुरी-तिरुपथुर रोड (SH-60) को दो लेन से चार लेन तक चौड़ा करने के लिए GST समेत ₹25.99 करोड़ का एक्सेप्टेंस लेटर मिला है। कंपनी को LOA की हार्ड कॉपी मिल गई है और जैसे-जैसे प्रोजेक्ट आगे बढ़ेगा, वह आगे अपडेट देगी।
Bikaji Foods International - कंपनी ने 2 दिसंबर को 10 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से 25,000 कॉमन शेयर सब्सक्राइब करके अपनी पूरी तरह से मालिकाना हक वाली US सब्सिडियरी, बिकाजी फूड्स इंटरनेशनल USA कॉर्प में और 250,000 डॉलर इन्वेस्ट किए हैं।
India Cements - कंपनी ने कहा है कि इसकी इंडोनेशियाई और सिंगापुर की सब्सिडियरी कंपनियों ने PT एडकोल एनर्जिंडो में अपनी पूरी हिस्सेदारी लगभग ₹5.2 करोड़ में बेचने के लिए एक शेयर सेल और परचेज एग्रीमेंट पर साइन किए हैं।
Vardhman Textiles - कंपनी ने अपने ESOP प्लान 2024 के तहत एलिजिबल कर्मचारियों को ₹2 फेस वैल्यू वाले 10,000 इक्विटी शेयर दिए हैं।
Spice Islands Industries - कंपनी ने बताया कि एक्वायरर धवल गिरीश छेड़ा और मिलकर काम करने वाले लोगों ने वारंट को 5.22 लाख इक्विटी शेयरों में बदल दिया है।
IRFC - सरकारी कंपनी ने बताया कि इसने गुजरात के गांधीनगर में सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन की GIFT सिटी ब्रांच के साथ ¥300 मिलियन (लगभग $300 मिलियन) का एक्सटर्नल कमर्शियल बॉरोइंग (ECB) लेने के लिए एक लोन एग्रीमेंट किया है।
IndiGo - इंडिगो ने बताया कि इसे इनपुट टैक्स क्रेडिट के लिए ₹117.52 करोड़ का पेनल्टी ऑर्डर मिला है, और एयरलाइन इस फैसले को चुनौती देने की योजना बना रही है।
Hindustan Copper - सरकारी कंपनी ने घोषणा की है कि इसने कॉपर और दूसरे जरूरी मिनरल डेवलपमेंट पर मिलकर काम करने के लिए NTPC माइनिंग लिमिटेड (NML) के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग साइन किया है।
Canara Bank - सरकारी बैंक ने बताया कि इसने 7.55% बेसल III-कम्प्लायंट एडिशनल टियर I बॉन्ड जारी करके ₹3,500 करोड़ जुटाए हैं। इसमें ₹1,000 करोड़ का बेस इश्यू और ₹2,500 करोड़ का एडिशनल ग्रीन शू ऑप्शन शामिल है, दोनों हिस्से पूरी तरह सब्सक्राइब हो चुके हैं।
KPI Green - KPI ग्रीन एनर्जी को गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन (GSECL) से 142 MW (DC) / 110 MW (AC) कैपेसिटी वाले फ्लोटिंग सोलर पावर प्रोजेक्ट की इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन का ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट गुजरात के महिसागर जिले में कडाना डैम के रिज़र्वॉयर पर बनाया जाएगा।
CEAT - CEAT के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की फाइनेंस और बैंकिंग कमिटी 5 दिसंबर, 2025 को प्राइवेट प्लेसमेंट के ज़रिए नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए मीटिंग करेगी।
Maruti Suzuki - भारत की टॉप कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने मंगलवार को अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, ई-विटारा लॉन्च करके अपने इलेक्ट्रिक लाइनअप को बढ़ाया।
ये भी पढ़ें - नीता अंबानी के पास ₹2000000000 का खास ज्वेलरी आइटम, शाहजहां से है कनेक्शन; हीरे समेत जड़े हैं ये रत्न
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।