Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST Council की बैठक से तय हो सकती है शेयर बाजार की चाल, Gift Nifty दे रहा कमजोर शुरुआत का संकेत

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 07:53 AM (IST)

    आज से जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक (GST Council 56th Meeting) होगी जिस पर निवेशकों की नजर रहेगी। जीएसटी स्लैब में बदलाव होने की संभावना है जिससे 12% और 28% जीएसटी स्लैब समाप्त हो सकते हैं। जानकारों के अनुसार जीएसटी टैक्स स्लैब में बदलाव से कार-बाइक एसी-फ्रिज जैसी चीजें सस्ती हो सकती हैं जिससे मांग बढ़ने पर कंपनियों के शेयरों में मजबूती आएगी।

    Hero Image
    शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा जीएसटी काउंसिल की बैठक का असर

    नई दिल्ली। सुबह करीब साढ़े 7 बजे गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 26.50 पॉइंट्स या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 24,639.50 पर है। इससे संभावना है कि शेयर बाजार (Stock Market Today) में कमजोर शुरुआत हो सकती है। मगर आज से जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक होगी, जिस पर निवेशकों की नजर रहेगी और इसी से जुड़ी कोई भी अपडेट शेयर बाजार को प्रभावित कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएसटी काउंसिल जीएसटी स्लैब में बदलाव कर सकती है, जिसके तहत 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत जीएसटी स्लैब को पूरी तरह से समाप्त करके 12 फीसदी वाली ज्यादातर वस्तुओं और सेवाओं को 5 फीसदी और 28  फीसदी वाली वस्तुओं और सेवाओं को 18 फीसदी वाले स्लैब में लाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो इसका शेयर बाजार और लिस्टेड कंपनियों के शेयर पर पॉजिटिव असर पड़ेगा।

    शेयर बाजार पर क्यों पड़ेगा पॉजिटिव असर

    जानकारों के अनुसार अगर जीएसटी टैक्स स्लैब में बदलाव होता है तो इससे बहुत सारी चीजें सस्ती हो सकती हैं, जिनमें कार-बाइक, एसी-फ्रिज और घी-पनीर और मिल्क पाउडर तक शामिल हैं। इससे मांग बढ़ेगी, जिसका फायदा कंपनियों को मिलेगा और नतीजे में उनके शेयरों में मजबूती आएगी।

    टेक्निकल चार्ट क्या कह रहा

    एक मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार में निफ्टी के लिए रुझान कमजोर रहने की संभावना है, जिसमें सपोर्ट 24,500 पर है। वहीं ऊपर की तरफ 24,700 और 24,850 पर अड़चन रहेगी।

    एशियाई बाजारों में सुस्ती

    जापान का 46.7 पॉइंट्स गिरकर 42,263.80, चीन का SSE Composite Index 20 पॉइंट्स गिरकर 3,838.08 और हॉन्ग-कॉन्ग का Hang Seng Index 21.5 पॉइंट्स चढ़कर 25,518.07 पर है। वहीं साउथ कोरिया का Kospi 10 अंकों की तेजी के साथ 3,182.30 पर है।

    अमेरिकी बाजार भी गिरा

    कल अमेरिकी शेयर बाजार में भी गिरावट आई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 249.07 अंक या 0.55% की गिरावट के साथ 45,295.81 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 0.69% गिरकर 6,415.54 पर और नैस्डैक कंपोजिट 0.82% गिरकर 21,279.63 पर बंद हुआ।

    ये भी पढ़ें - अनिल अंबानी की RPower-RInfra के शेयरों ने फिर मचाया धमाल, दोनों में लगा 5-5% अपर सर्किट, ये है वजह

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner
    comedy show banner