Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stock Market Outlook : ग्लोबल मार्केट के दबाव में भारतीय शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत की आशंका ! Gift Nifty फ्लैट

    Stock Market Outlook आज भारतीय शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत होने का अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में मामूली मजबूती है जबकि अमेरिकी बाजार (US Stock Market) में गिरावट और एशियाई बाजारों (Asian Stock Market) में मिला-जुला रुख है। एक्सपर्ट्स के अनुसार निफ्टी 24950-25000 तक पहुँच सकता है और 24750 पर सपोर्ट है।

    By Kashid Hussain Edited By: Kashid Hussain Updated: Wed, 30 Jul 2025 08:13 AM (IST)
    Hero Image
    शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत के मिल रहे संकेत

    नई दिल्ली। बुधवार को सुबह पौने 8 बजे गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) सिर्फ 5.50 पॉइंट्स या 0.02 फीसदी की मजबूती के साथ 24,826 पर है। वहीं इससे पहले मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) में गिरावट आई, जबकि बुधवार को एशियाई बाजारों (Asian Stock Market) में मिला-जुला रुख है। ये सभी संकेत भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) के लिए दबाव वाले हैं। इन संकेतों के बीच अनुमान है कि आज भारतीय शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - US Fed के ब्याज दरों पर फैसले से पहले टूटा अमेरिकी बाजार, टैरिफ डेडलाइन करीब आने से दबाव में Asian Markets

    आज का टेक्निकल चार्ट क्या कह रहा

    एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी 24,950-25,000 के स्तर तक पहुँच सकता है। 25,000 से ऊपर की बढ़त 25,200 की ओर तेजी ला सकती है। नीचे की ओर, 24,750 पर सपोर्ट है। शॉर्ट टर्म में तिमाही नतीजे, RBI पॉलिसी बैठक और यूएस फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसले पर भी निवेशकों की नजर रहेगी।

    अमेरिकी और एशियाई बाजारों का हाल

    मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) में गिरावट आई। फ़ेडरल रिज़र्व के ब्याज दर फैसले से पहले निवेशक सतर्क हैं। कल एसएंडपी 500 (S&P 500) 0.30% गिरकर 6,370.86, नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 0.38% गिरकर 21,098.29 और डॉव जोन्स (Dow Jones) 204.57 अंक या 0.46% गिरकर 44,632.99 पर बंद हुआ।

    एशियाई बाजारों में आज सुस्त ट्रेंड है। जापान का निक्केई 225 (0.10 फीसदी की कमजोरी) और हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng Index) (0.38 फीसदी नीचे) लाल निशान में हैं।

    साउथ कोरिया का कॉस्पी (Kospi) (0.35 फीसदी ऊपर) और चीन का एसएसई कंपोजिट (SSE Composite Index) (0.27 फीसदी की तेजी) मजबूत स्थिति में हैं।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की कोई सलाह नहीं दे रहा है। ध्यान रहे कि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)