Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stocks in News Today: एसबीआई, बीईएल, इंद्रप्रस्थ गैस, आदित्य बिड़ला कैपिटल समेत इन शेयरों पर आज रखें नजर

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 08:28 AM (IST)

    आज शेयर बाजार में जेएसडब्ल्यू सीमेंट और आदित्य बिड़ला कैपिटल जैसे कई कंपनियों के शेयर फोकस (Stocks in News Today) में रहेंगे। सीएट ने श्रीलंका में निवेश की घोषणा की है। वहीं पुरवांकरा ने मालाबार हिल में रीडेवलपमेंट के अधिकार हासिल किए हैं जिससे 2700 करोड़ रुपये की रेवेन्यू क्षमता है। एसबीआई अपने कर्मचारियों को 1 करोड़ रुपये का दुर्घटना मृत्यु बीमा देगी।

    Hero Image
    आज एसबीआई समेत इन शेयरों पर रखें नजर

    नई दिल्ली। मंगलवार को शेयर बाजार खलने से पहले गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में मजबूती है। इससे शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत की उम्मीद है। वहीं सोमवार को भी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। आज के कारोबार में कई शेयर फोकस में रहेंगे, आइए जानते हैं इन शेयरों की डिटेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Q1 Results Today

    जेएसडब्ल्यू सीमेंट, ऑल टाइम प्लास्टिक्स, उड़ीसा मिनरल्स डेवलपमेंट कंपनी, सेवन हिल इंडस्ट्रीज और व्हाइट ऑर्गेनिक रिटेल 2 सितंबर को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगे

    CEAT

    कंपनी ने मिशेलिन ग्रुप के कैम्सो कंस्ट्रक्शन कॉम्पैक्ट लाइन बिजनेस को खरीद लिया है, जिसमें श्रीलंका स्थित मिडिगामा प्लांट और कोटुगोडा स्थित कास्टिंग उत्पाद प्लांट शामिल है। इसने श्रीलंका में 171 मिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की है।

    Aditya Birla Capital

    बोर्ड ने पांच साल की अवधि के लिए कंपनी के एमडी और सीईओ के रूप में विशाखा मुल्ये की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

    Indraprastha Gas

    कंपनी ने सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (आरवीयूएनएल) के साथ एक जॉइंट वेंचर समझौता किया है।

    Bharat Electronics

    कंपनी को 30 जुलाई से अब तक 644 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। प्राप्त प्रमुख ऑर्डरों में डेटा सेंटर, जहाज अग्नि नियंत्रण प्रणाली, टैंक नेविगेशन प्रणाली, संचार उपकरण, सीकर, जैमर, सिमुलेटर और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन शामिल हैं।

    Puravankara

    रियल एस्टेट डेवलपर ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी, पूर्वा ब्लू एगेट के जरिए मुंबई के मालाबार हिल में एक प्रमुख आवासीय सोसाइटी के रीडेवलपमेंट के अधिकार हासिल किए हैं। 1.43 एकड़ के इस प्रोजेक्ट में 0.7 मिलियन वर्ग फुट की डेवलपमेंट कैपेसिटी है, जिसकी अनुमानित रेवेन्यू क्षमता 2,700 करोड़ रुपये है।

    Syrma SGS Technology

    इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने इटली में हेडक्वार्टर वाली ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग लीडिंग कंपनी एलीमास्टर एस.पी.ए. टेक्नोलोजी इलेक्ट्रोनिचे के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

    ये भी पढ़ें - Reliance Industries और Indigo के शेयर देंगे 25% तक रिटर्न ! ब्रोकरेज फर्म ने दी खरीदने की सलाह, सेफ्टी भी ज्यादा

    Fortis Healthcare

    कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी इंटरनेशनल हॉस्पिटल (आईएचएल) ने ग्रेटर नोएडा में 200 बिस्तरों वाले फुली ऑपरेशनल मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल के लिए आरआर लाइफसाइंसेज के साथ 15 वर्ष का लीज एग्रीमेंट किया है।

    Axiscades Technologies

    कंपनी ने विमान केबिन इंटीरियर डिजाइन, डेवलपमेंट और रेट्रोफिट सॉल्यूशंस में दो नई उपलब्धियों की घोषणा की है। 1.2 मिलियन डॉलर के ये पायलट ऑर्डर दो ग्लोबल लीडर्स - एक वैश्विक एयरोस्पेस ओईएम और यूरोप तथा अमेरिका की एक विश्व-प्रसिद्ध विमान केबिन इंटीरियर कंपनी - द्वारा दिए गए हैं।

    UPL

    इसकी सहायक कंपनी, यूपीएल ग्लोबल, यूनाइटेड किंगडम ने थाईलैंड स्थित ग्रो केमिकल में 49% हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक शेयर सब्सक्रिप्शन समझौता किया है। यह डील दिसंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।

    SBI

    भारतीय रेलवे ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों को व्यापक बीमा कवर देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक के साथ एक समझौता किया है। एसबीआई में सैलरी अकाउंट रखने वाले कर्मचारियों को 1 करोड़ रुपये का दुर्घटना मृत्यु बीमा मिलेगा।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner