Stocks in News: US टैरिफ की घोषणा के बीच कौन से शेयरों पर रखें नजर? HUL, मारुति और टाटा स्टील में दिख सकती है हलचल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारतीय सामानों पर टैरिफ (US Tariff on India) लगाने की घोषणा के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट की आशंका है। आज हिंदुस्तान यूनिलीवर सन फार्मा मारुति सुजुकी इंडिया जैसी कंपनियां तिमाही नतीजे जारी करेंगी। टाटा स्टील का मुनाफा 118.5 प्रतिशत बढ़ा जबकि महिंद्रा महिंद्रा ने भी अच्छी वृद्धि दर्ज की। इंडिगो का मुनाफा घटा है।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय सामानों के आयात पर 25 फीसदी टैरिफ (US Tariff on India) और एक पेनल्टी का ऐलान किया है। इससे गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट आने की आशंका जताई जा रही है। इससे पहले बुधवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 143.91 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 81,481.86 पर और एनएसई का निफ्टी (Nifty) 33.95 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 24,855.05 पर बंद हुआ था।
ट्रम्प की टैरिफ घोषणा के बाद गुरुवार को कौन से शेयर फोकस में रहेंगे, आइए जानते हैं।
ये भी पढ़ें - Trump Tariffs से घबराया Gift Nifty ! दे रहा शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत का संकेत, किन स्टॉक्स को लग सकता है झटका?
Q1 Results Today
आज जो कंपनियां तिमाही नतीजे जारी करेंगी, उनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, मारुति सुजुकी इंडिया, कोल इंडिया, वेदांता, डाबर, अंबुजा सीमेंट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, टीवीएस मोटर कंपनी, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, स्विगी, मैनकाइंड फार्मा, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, पीबी फिनटेक, आयशर मोटर्स और इमामी शामिल हैं।
Ex-Dividend Stocks Today
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, भारत पेट्रोलियम, कोफोर्ज, कार्बोरंडम यूनिवर्सल, केमबॉन्ड मैटेरियल, प्रताप स्नैक्स, गोदरेज एग्रोवेट, ग्रैन्यूल्स इंडिया, इगारशी मोटर्स, आईजी पेट्रोकेमिकल्स, आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, किर्लोस्कर ऑयल इंजन, केपीटी इंडस्ट्रीज, रामा फॉस्फेट्स, टीटीके प्रेस्टीज, यूनाइटेड ब्रुअरीज, उषा मार्टिन, वी-गार्ड के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
Brigade Hotel Ventures: दक्षिण भारत स्थित होटल चेन कंपनी आज शेयर बाजार में लिस्ट होगी।
Tata Steel: टाटा स्टील का प्रॉफिट अप्रैल-जून 2025 तिमाही में 118.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,007.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू साल-दर-साल 2.9 प्रतिशत घटकर 53,178.1 करोड़ रुपये रह गया।
Mahindra & Mahindra: कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही में 24.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,083.3 करोड़ रुपये का प्रॉफिट और 22.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 45,435.9 करोड़ रुपये रेवेन्यू हासिल किया।
Jio Financial Services: कंपनी के बोर्ड ने प्रमोटर ग्रुप के सदस्यों को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 316.50 रुपये प्रति वारंट की दर से 50 करोड़ वारंट जारी करके कुल 15,825 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने को मंजूरी दे दी है।
InterGlobe Aviation: इंडिगो की पैरेंट कंपनी का शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में 20.2 प्रतिशत घटकर 21,76.3 करोड़ रुपये रह गया, जबकि रेवेन्यू पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4.7 प्रतिशत बढ़कर 20,496.3 करोड़ रुपये हो गया।
LTIMindtree: कंपनी ने ब्लूवर्स क्राफ्टस्टूडियो लॉन्च किया है, जो एक नेक्स्ट-जेन एजेंसी है जो संगठनों को अपने मार्केटिंग वर्क को सुव्यवस्थित करने और महत्वपूर्ण बिजनेस बेनेफिट्स को अनलॉक करने में मदद करने के लिए एडोब के लेटेस्ट एआई-पावर्ड इनोवेशंस का उपयोग करेगा।
Aurobindo Pharma: अरबिंदो फार्मा यूएसए ने लैनेट सेलर होल्डको इंक के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत अरबिंदो फार्मा यूएसए इंक, लैनेट सेलर होल्डको इंक से लैनेट कंपनी एलएलसी में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी।
IIFL Finance: अप्रैल-जून 2025 तिमाही में एनबीएफसी का लाभ साल-दर-साल 19 प्रतिशत घटकर 274.2 करोड़ रुपये रह गया।
RITES: कंपनी ने भारत और विदेशों में इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रामीण विकास परियोजनाओं के लिए राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की सहायक कंपनी नाबार्ड कंसल्टेंसी सर्विसेज (नैबकॉन्स) के साथ एक समझौता किया है।
Bharat Forge: एयरोस्पेस इक्विपमेंट्स की सप्लाई के लिए कनाडा की प्रैट एंड व्हिटनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर साइन के बाद, कंपनी एयरोस्पेस ऐप्लिकेशंस के लिए एक नई एडवांस्ड रिंग मिल स्थापित करेगी।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर : यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की कोई सलाह नहीं दे रहा है। ध्यान रहे कि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।