Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stocks in News: ल्यूपिन, अदाणी पोर्ट्स, Paytm और सीमेंस एनर्जी समेत इन शेयरों पर रखें नजर, दिख सकती है मूवमेंट

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 08:06 AM (IST)

    आज गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में कमजोरी के साथ भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में सतर्क शुरुआत की संभावना है। कई कंपनियां जैसे भारती एयरटेल अदाणी पोर्ट्स और ल्यूपिन आज अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी। एंट ग्रुप पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी बेच सकता है। आईनॉक्स इंडिया डीएलएफ और सीमेंस एनर्जी ने जून तिमाही में लाभ में वृद्धि दर्ज की है।

    Hero Image
    आज कौन कौन से शेयरों पर रखें नजर

    नई दिल्ली। आज गिफ्ट निफ्टी (Gifty Nifty) में कमजोरी देखी गयी है। हालांकि ग्लोबल मार्केट्स में तेजी है। इस बीच भारतीय शेयर बाजार में भी सतर्क शुरुआत की संभावना है। यानी तेजी के साथ शुरुआत की उम्मीद कम है। वहीं कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे, जिनमें से कई कंपनियां आज अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी। आगे जानिए इन शेयरों की डिटेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - ग्लोबल मार्केट में तेजी का बावजूद Stock Market में सुस्ती की आशंका, ट्रम्प की धमकी का दिख सकता है असर

    Q1 Results Today

    भारती एयरटेल, अदाणी पोर्ट्स, ल्यूपिन, ब्रिटानिया, टोरेंट पावर के शेयरों पर नजर रखें, क्योंकि ये कंपनियां आज अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

    One97 Communications (Paytm) : एंट ग्रुप की सहयोगी कंपनी एंटफिन (नीदरलैंड) होल्डिंग बी.वी. द्वारा मंगलवार को एक ब्लॉक डील के जरिए वन 97 कम्युनिकेशंस में अपनी पूरी 5.84% हिस्सेदारी बेचने की संभावना है।

    Inox India : आईनॉक्स इंडिया का प्रॉफिट अप्रैल-जून तिमाही में 16% की वार्षिक वृद्धि के साथ 61.1 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 53 करोड़ रुपये था।

    DLF : रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी डीएलएफ का प्रॉफिट जून तिमाही में साल-दर-साल 18% की वृद्धि के साथ 763 करोड़ रुपये रहा।

    Siemens Energy : सीमेंस एनर्जी इंडिया ने जून तिमाही में 263 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 146 करोड़ रुपये की तुलना में 80% अधिक है।

    Aurobindo Pharma : कंपनी ने 824.2 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 918.2 करोड़ रुपये की तुलना में 10.2% कम है।

    Kaynes Technology : इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पोनेंट बनाने वाली कंपनी ने घोषणा की है कि इसकी सब्सिडियरी कंपनी, केनेस सर्किट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता किया है।

    BEML : सरकारी कंपनी ने घोषणा की है कि इसे 8x8 उच्च गतिशीलता वाहनों (एचएमवी) की सप्लाई के लिए रक्षा मंत्रालय से लगभग 282 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

    Tata Motors : कंपनी ने अपने मौजूदा चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर पी.बी. बालाजी को जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) का अगला सीईओ नियुक्त किया है। यह नियुक्ति नवंबर 2025 से प्रभावी होगी।

    IndusInd Bank : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मंजूरी मिलने के बाद बैंक ने राजीव आनंद को अपना नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)