Stocks in News Today: ONGC-जिंदल स्टील और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के आएंगे Q1 रिजल्ट, और किन शेयरों पर रखें नजर, जानें यहां
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी आई सेंसेक्स 0.93% और निफ्टी 0.91% बढ़ा। आज कई कंपनियों के तिमाही नतीजों पर निवेशकों की निगाहें हैं। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ओएनजीसी कोचीन शिपयार्ड जिंदल स्टील एंड पावर भारत डायनेमिक्स जैसी कंपनियां आज अपने Q1 नतीजे घोषित करेंगी। इनके अलावा और भी कई कंपनियों के शेयर फोकस में रहेंगे।

नई दिल्ली। सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई। सेंसेक्स 746.29 अंक या 0.93% बढ़कर 80,604.08 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 221.75 अंक या 0.91% बढ़कर 24,585.05 पर बंद हुआ। वहीं आज शेयर बाजार खुलने से पहले गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty Live) में तेजी है। इससे अनुमान है कि शेयर बाजार भी चढ़कर खुल सकता है।
आज के कारोबार में कई शेयर फोकस (Stocks To Watch Today) में रहेंगे, जिनमें कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे (Q1 Results Today) आएंगे। आइए जानते हैं सभी की डिटेल।
ये भी पढ़ें - Share Market में मजबूती की उम्मीद, Gift Nifty से मिला पॉजिटिव संकेत, Sensex-Nifty बना रहे तेजी वाला पैटर्न
Q1 Results Today
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, ओएनजीसी, कोचीन शिपयार्ड, जिंदल स्टील एंड पावर, भारत डायनेमिक्स के शेयर आज फोकस में रहेंगे क्योंकि ये कंपनियां अपने Q1 नतीजों की घोषणा करेंगी।
Hindalco Industries : कंपनी की सब्सिडियरी Novelis की नेट इनकम में साल-दर-साल 36% की गिरावट दर्ज की गयी, जो वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के लिए 96 मिलियन डॉलर पर आ गई।
Indian Hotels (IHCL) : टाटा ग्रुप की कंपनी ने ऐलान किया है कि इसके निदेशक मंडल ने एक समिति के साथ मिलकर दो हॉस्पिटैलिटी कंपनियों - एएनके होटल्स प्राइवेट लिमिटेड और प्राइड हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड - में 204 करोड़ रुपये के निवेश से कंट्रोलिंग हिस्सेदारी हासिल करने को मंजूरी दे दी है।
Bata India : कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 52 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 174 करोड़ रुपये से 70.1% कम है।
Ashoka Buildcon : कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 217.3 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 150.3 करोड़ रुपये से 44.6% की वृद्धि दर्शाता है।
Adani Enterprises : अदाणी एंटरप्राइजेज ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी होराइजन एयरो सॉल्यूशंस के जरिए इण्डामेर टेक्निक्स की पूरी ओनरशिप हासिल कर ली है।
SJVN : राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी ने पहली तिमाही के लाभ में 36.2% की गिरावट दर्ज की, जो ₹357 करोड़ से घटकर ₹227.8 करोड़ रह गया।
Astral Limited : एस्ट्रल लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के लिए प्रॉफिट में 32.7% की गिरावट दर्ज की, जो ₹120.4 करोड़ से घटकर ₹81 करोड़ रह गया।
Tilaknagar Industries : कंपनी का प्रॉफिट वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 121.25% बढ़कर 88.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
Shree Vijay Industries : वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 93.7% घटकर ₹5.3 करोड़ रह गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में ₹84.1 करोड़ था।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी राय निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।