Stocks in News Today: जियो फाइनेंशियल, टाटा स्टील, हुंडई मोटर्स, NHPC समेत ये शेयर रहेंगे फोकस में, पढ़ लीजिए क्यों
Stocks in News Today कॉरपोरेट नतीजों और व्यापार समझौते में देरी के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी देखी गई। सेंसेक्स 0.55% और निफ्टी 0.57% बढ़ा। बुधवार को पावर ग्रिड टाटा स्टील जैसे कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे। ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस जैसे शेयर एक्स-डिविडेंड होंगे। लार्सन एंड टुब्रो के लाभ में 30% की वृद्धि हुई एनटीपीसी का मुनाफा 11% बढ़ा। जियो फाइनेंशियल का बोर्ड फंड जुटाने पर विचार करेगा।

Stocks in News Today: कॉरपोरेट नतीजों में सुस्ती और अमेरिका-भारत व्यापार समझौते में देरी के बावजूद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) बढ़त के साथ बंद हुआ। कल सेंसेक्स (Sensex) 446.93 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 81,337.95 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty) 140.20 अंक या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 24,821.10 पर बंद हुआ। इस बीच बुधवार, 30 जुलाई, 2025 के कारोबार में कौन से शेयर फोकस में रखने चाहिए, आइए आपको बताते हैं।
ये भी पढ़ें - Stock Market Outlook : ग्लोबल मार्केट के दबाव में भारतीय शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत की आशंका ! Gift Nifty फ्लैट
Q1 Results Today
आज जिन कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे, उनमें पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, इंटरग्लोब एविएशन, टाटा स्टील, हुंडई मोटर इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, इंडस टावर्स, हिताची एनर्जी इंडिया, एनएचपीसी, केपीआर मिल, केईआई इंडस्ट्रीज, केनेस टेक्नोलॉजी इंडिया, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, इंद्रप्रस्थ गैस और एस्टर डीएम हेल्थकेयर शामिल हैं।
Ex-Dividend Stocks Today
जिन शेयरों की आज एक्स-डिविडेंड डेट है, उनमें ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस, बीएएसएफ इंडिया, क्रावेटेक्स, EIH, हॉकिन्स कुकर्स, एमएम फोर्जिंग्स, जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स, एनओसीआईएल, पेकोस होटल्स एंड पब्स, परमानेंट मैग्नेट्स, सिंक्लेयर्स होटल्स, टीडी पावर सिस्टम्स और वीआरएल लॉजिस्टिक्स शामिल हैं।
GNG Electronics : रीफर्बिश्ड इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की विक्रेता कंपनी आज शेयर बाजार में लिस्ट होगी।
IndiQube Space : कोवर्किंग सॉल्यूशंस प्रोवाइडर IndiQube Space भी आज शेयर बाजार में लिस्ट होगी। इसने 23-25 जुलाई के बीच 237 रुपये प्रति शेयर के अपने शेयर बेचकर कुल 700 करोड़ रुपये जुटाए।
Larsen & Toubro : इंजीनियरिंग और इन्फ्रा सेक्टर की प्रमुख कंपनी ने जून 2025 तिमाही में शुद्ध लाभ में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो कि 3,617 करोड़ रुपये रहा। जबकि रेवेन्यू साल-दर-साल 16 प्रतिशत बढ़कर 63,679 करोड़ रुपये हो गया।
NTPC : NTPC का अप्रैल-जून प्रॉफिट 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,108.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू 3 प्रतिशत घटकर 47,065.4 करोड़ रुपये रह गया।
Zydus Lifesciences : कंपनी ने एम्प्लिट्यूड सर्जिकल में 85.6 प्रतिशत हिस्सेदारी PAI और दो माइनॉरिटी शेयरधारकों से 256 मिलियन यूरो में खरीद ली है।
GMR Airports : कंपनी को अप्रैल-जून तिमाही में 211.6 करोड़ रु का घाटा हुआ, जबकि इसका रेवेन्यू 33.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3205.2 करोड़ रु हो गया।
Bank of India : जून 2025 तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 32.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,252.1 करोड़ रुपये रहा, जबकि शुद्ध ब्याज आय (NII) साल-दर-साल आधार पर 3.3 प्रतिशत घटकर 6,068.1 करोड़ रु रह गई।
Star Health and Allied Insurance Company : स्वास्थ्य बीमा कंपनी का शुद्ध लाभ 17.7 प्रतिशत घटकर 262.5 करोड़ रुपये रह गया, जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 20.3 प्रतिशत घटकर 248.6 करोड़ रुपये रह गया।
Jio Financial : जियो फाइनेंशियल सर्विसेज़ के बोर्ड की बैठक आज होगी, जिसमें फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर : यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की कोई सलाह नहीं दे रहा है। ध्यान रहे कि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।