Stocks in News: टाटा मोटर्स और वोल्टास का प्रॉफिट घटा, बजाज कंज्यूमर-BEML आज जारी करेंगी नतीजे, और कौन से शेयर रहेंगे फोकस में
शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत (Stock Market Today) की उम्मीद है। कई कंपनियां तिमाही नतीजे (Q1 Results Today) जारी करेंगी जिनमें टाटा मोटर्स भारती एयरटेल और वोल्टास शामिल (Stocks in News Today) हैं। टाटा मोटर्स के मुनाफे में 63% की गिरावट हुई। वोल्टास के लाभ में 58% की गिरावट दर्ज की गयी। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति मिली।

नई दिल्ली। सोमवार 11 अगस्त को शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत की उम्मीद है। सुबह के समय 42.5 पॉइंट्स या 0.17 फीसदी की मजबूती के साथ 24,436 पर है। इस बीच आज भी कई कंपनियां तिमाही नतीजे जारी करेंगी। उनके अलावा भी कई और कंपनियों के शेयर फोकस में रहेंगे, जिनमें टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल और वोल्टास शामिल हैं।
ये भी पढ़ें - Share Market में तेज शुरुआत की उम्मीद, Gift Nifty में उछाल, मगर एशियाई बाजारों में दिख रही सुस्ती
Q1 Results Today
इप्का लैबोरेटरीज, अशोका बिल्डकॉन, एस्ट्रल, ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस, बजाज कंज्यूमर केयर, बाटा इंडिया, बीईएमएल, ब्रिगेड होटल वेंचर्स, एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स, प्राज इंडस्ट्रीज, तिलकनगर इंडस्ट्रीज, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, ट्रैवल फूड सर्विसेज, वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स और वेबसोल एनर्जी सिस्टम के शेयर फोकस में रहेंगे क्योंकि ये कंपनियां आज पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।
Tata Motors: पहली तिमाही में टाटा मोटर्स के प्रॉफिट में 63 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 10,514 करोड़ रुपये की तुलना में 3,924 करोड़ रुपये रहा।
Bharti Airtel: प्रमोटर ग्रुप की कंपनी इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट ने भारती एयरटेल के 3 करोड़ शेयर 1,870.4 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और अन्य 3 करोड़ शेयर 1,871.95 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे हैं।
Voltas: पहली तिमाही में वोल्टास के प्रॉफिट में 58 प्रतिशत की वार्षिक गिरावट दर्ज की गयी, जो 141 करोड़ रुपये रहा। दरअसल मौसम और गर्मियों में कमजोर मांग के कारण इसके कूलिंग प्रोडक्ट्स की बिक्री पर बुरा असर पड़ा।
Power Mech Projects: वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 30.4 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 80.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि रेवेन्यू 28.4 प्रतिशत बढ़कर 1,293 करोड़ रुपये हो गया।
DOMS Industries: स्टेशनरी कंपनी के Q1 प्रॉफिट में साल-दर-साल 10.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी, जो ₹562 करोड़ के मजबूत रेवेन्यू के चलते ₹57.3 करोड़ तक पहुंच गया।
ICICI Bank: निजी क्षेत्र के बैंक ने महानगरीय और शहरी क्षेत्रों में बचत खातों के लिए औसत न्यूनतम बैलेंस को मौजूदा ₹10,000 से बढ़ाकर ₹50,000 कर दिया है।
IDFC First Bank: भारतीय रिजर्व बैंक ने प्लेटिनम इन्विक्टस बी 2025 आरएससी को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की 9.99% हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति दे दी है।
Manappuram Finance: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ में 76.3% की वार्षिक गिरावट दर्ज की, जो 132 करोड़ रुपये रहा, जिसका कारण इसके माइक्रोफाइनेंस डिविजन में 437 करोड़ रुपये का प्री-टैक्स लॉस रहा।
Siemens: अप्रैल-जून तिमाही में लाभ 3.1% घटकर 423.4 करोड़ रुपये रहा, जो पहले 437 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू 15.5% बढ़कर 4,346.8 करोड़ रुपये रहा, जो पहले 3,762.6 करोड़ रुपये था।
DCW: प्रॉफिट 69.3% बढ़कर 11.4 करोड़ रुपये हो गया, जो पहले 6.7 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू 4.8% घटकर 475.5 करोड़ रुपये हो गया, जो पहले 499.5 करोड़ रुपये था।
HPCL, BPCL, IOC: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन तेल मार्केटिंग कंपनियों (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन) को घरेलू रसोई गैस की बिक्री पर हुए घाटे के लिए 30,000 करोड़ रुपये के मुआवजे को मंजूरी दे दी है। यह मुआवजा बारह किस्तों में दिया जाएगा।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।