Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO News: अगले हफ्ते खुलेंगे 10 नए आईपीओ, ₹56 का होगा सबसे सस्ता शेयर, चेक करें किसका GMP उड़ा रहा धुंआ

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 12:25 PM (IST)

    अगले कारोबारी हफ्ते में 10 नए आईपीओ (Upcoming IPO Next Week) खुलने जा रहे हैं जिनमें 3 मेनबोर्ड और 7 एसएमई कैटेगरी के हैं। कृपालु मेटल्स और नीलाचल कार्बो मेटलिक्स के आईपीओ 8 सितंबर को खुलेंगे। निवेशक इन आईपीओ की डिटेल्स और ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। अर्बन कंपनी और श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र के आईपीओ भी खुलने वाले हैं।

    Hero Image
    आ रहे हैं 10 नए आईपीओ, अर्बन कंपनी का पब्लिक इश्यू भी खुलेगा

    नई दिल्ली। अगले कारोबारी हफ्ते में 10 नए आईपीओ (Upcoming IPO Next Week) खुलने जा रहे हैं। इनमें से 3 मेनबोर्ड के आईपीओ (Mainboard IPO) होंगे, जबकि 7 एसएमई कैटेगरी के आईपीओ (SME IPO) होंगे। सोमवार यानी 8 सितंबर को ही 2 नए आईपीओ खुलेंगे, जबकि 9 सितंबर को भी 2 ही नए आईपीओ मार्केट में आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीओ आने से पहले निवेशक ग्रे-मार्केट में उनका प्रीमियम भी जानना चाहते हैं। यहां हम आपको इन आईपीओ की डिटेल के साथ-साथ आपको ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) की भी जानकारी देंगे।

    कृपालु मेटल्स (Krupalu Metals IPO)

    कब खुलेगा - 8 सितंबर

    कब होगा बंद - 11 सितंबर 

    प्राइस बैंड - 72 रुपये

    कैटेगरी - एसएमई

    GMP - 0

    नीलाचल कार्बो मेटलिक्स (Nilachal Carbo Metalicks IPO)

    कब खुलेगा - 8 सितंबर

    कब होगा बंद - 11 सितंबर 

    प्राइस बैंड - 85 रुपये

    कैटेगरी - एसएमई

    GMP - 0

    कार्बनस्टील इंजीनियरिंग (Karbonsteel Engineering IPO)

    कब खुलेगा - 9 सितंबर

    कब होगा बंद - 11 सितंबर

    प्राइस बैंड - 151-159 रुपये

    कैटेगरी - एसएमई

    GMP - 17 रुपये

    टॉरियन एमपीएस (Taurian MPS IPO)

    कब खुलेगा - 9 सितंबर

    कब होगा बंद - 11 सितंबर

    प्राइस बैंड - 162-171 रुपये

    कैटेगरी - एसएमई

    GMP - 0

    अर्बन कंपनी (Urban Company IPO)

    कब खुलेगा - 10 सितंबर

    कब होगा बंद - 12 सितंबर

    प्राइस बैंड - 98-103 रुपये

    कैटेगरी - मेनबोर्ड

    GMP - 24.5 रुपये

    जय अंबे सुपरमार्केट्स (Jay Ambe Supermarkets IPO)

    कब खुलेगा - 10 सितंबर

    कब होगा बंद - 12 सितंबर

    प्राइस बैंड - 74-78 रुपये

    कैटेगरी - एसएमई

    GMP - 10 रुपये

    देव एक्सेलरेटर आईपीओ (Dev Accelerator IPO)

    कब खुलेगा - 10 सितंबर

    कब होगा बंद - 12 सितंबर

    प्राइस बैंड - 56-61 रुपये

    कैटेगरी - मेनबोर्ड

    GMP - 9 रुपये

    ये भी पढ़ें - वाह! Gold ने दिया 25 सालों का सबसे ज्यादा रिटर्न, शेयर बाजार से 13 गुना कराया फायदा, चांदी भी पीछे नहीं

    श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र (Shringar House of Mangalsutra IPO)

    कब खुलेगा - 10 सितंबर

    कब होगा बंद - 12 सितंबर

    प्राइस बैंड - 155-165 रुपये

    कैटेगरी - मेनबोर्ड

    GMP - 24 रुपये

    एयरफ्लोआ रेल टेक्नोलॉजी (Airfloa Rail Technology IPO)

    कब खुलेगा - 11 सितंबर

    कब होगा बंद - 12 सितंबर

    प्राइस बैंड - 133-140 रुपये

    कैटेगरी - एसएमई

    GMP - 150 रुपये

    एल.टी. एलिवेटर (L.T.Elevator IPO)

    कब खुलेगा - 12 सितंबर

    कब होगा बंद - 16 सितंबर

    प्राइस बैंड - अभी घोषित नहीं

    कैटेगरी - एसएमई

    GMP - 0

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर : यहां आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner
    comedy show banner