IPO News: Urban कंपनी का आईपीओ जल्द लेगा मार्केट में एंट्री, GMP इतना की खुद को नहीं रोक पाएंगे
देश की दिग्गज प्राइवेट सर्विस कंपनी अपना आईपीओ लेकर आई है। ये जल्द ही शेयर बाजार में एंट्री लेने वाली है। आप इस आईपीओ में 12 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। प्राइमरी मार्केट में एंट्री लेने के बाद इसका आईपीओ ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है। इसका जीएमपी देख निवेशक दिवाने हो रहे हैं। आइए इसके जीएमपी से लेकर प्राइस बैंड तक सब जानते हैं।

नई दिल्ली। Urban कंपनी को आज हर कोई जानता है। इस कंपनी ने मार्केट में एक नई तरह की सर्विस शुरू की। एसी और ब्यूटी से जुड़ी सर्विस आप Urban कंपनी के द्वारा घर में ही ले सकते हैं। इस कंपनी के आईपीओ ने प्राइमरी मार्केट में आज अपनी एंट्री ली है।
वहीं निवेशक इसमें 12 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। प्राइस बैंड और आईपीओ से जुड़ी अन्य जानकारी जानने से पहले देखते हैं कि कितने लोगों ने इसका सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए अनुरोध किया है।
Urban Company IPO: कितना हुआ Subscribed?
आज 10 सितंबर को Urban Company के आईपीओ ने प्राइमरी मार्केट में अपनी एंट्री ली है। आज ही के दिन शाम 4 बजे तक इसे खरीदने के लिए 18,76,66,975 लोगों ने अनुरोध किया है, ये 1.76 फीसदी है।
अब इस आईपीओ के बारे में बेसिक जानकारी देखते हैं।
Urban Company IPO बेसिक जानकारी
- प्राइस बैंड- 98 रुपये से 103 रुपये तक
- लॉट साइज- 145 इक्विटी शेयर्स
- न्यूनतम निवेश- 14,935
ये आईपीओ मैन बोर्ड कैटेगरी का होने वाला है। इसका प्राइस बैंड ( Urban Company IPO Price Band) 98 रुपये से 103 रुपये तक होने वाला है। इसे खरीदने के लिए कम से कम 14,935 रुपये निवेश करने होंगे। इसका लॉट साइज 145 शेयर्स ( Urban Company IPO Lot Size) का होने वाला है।
अब ये जानते हैं कि इस आईपीओ को खरीदने से आपको कितना मुनाफा हो सकता है।
कितना है GMP?
10 सितंबर को इस आईपीओ ( Urban Company IPO GMP) का जीएमपी 38.5 रुपये दर्ज किया जा रहा है। जीएमपी की मानें तो इस आईपीओ को खरीदने से 5582.5 रुपये का मुनाफा हो सकता है। हालांकि ये अभी एक अनुमान है।
(डिस्क्लेमर: यहां IPO पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
" आप अपने आईपीओ से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।