Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार को रास नहीं आया मुकेश अंबानी का Reliance AGM, बड़ी Jio IPO घोषणा के बावजूद शेयर बेचने की होड़! क्या है वजह

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 03:53 PM (IST)

    रिलायंस एजीएम 2025 के दौरान शेयरधारकों को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने जियो आईपीओ को 2026 की पहली छमाही में लॉन्च करने की घोषणा की जिसके बाद रिलायंस के शेयरों में 2.69% की गिरावट आई और यह 1350.30 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने JioPC भी पेश किया जो क्लाउड-संचालित वर्चुअल कंप्यूटर है। विश्लेषकों का मानना है कि रिलायंस को 1325-1330 रुपये पर समर्थन मिल रहा है।

    Hero Image
    रिलायंस (Reliance AGM 2025) के एजीएम के बीच इसके शेयर (Reliance share) शुक्रवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली।

    नई दिल्ली। रिलायंस (Reliance AGM 2025) के एजीएम के बीच इसके शेयर (Reliance share) शुक्रवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली। यह 2.69% गिरकर 1,350.30 रुपये के निचले स्तर पर आ गए। दरअसल आज रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने वार्षिक आम बैठक (Reliance AGM 2025) में शेयरधारकों को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान घोषणा की कि इतिहास में सबसे बड़ा रिलायंस जियो IPO (Jio IPO) 2026 की पहली छमाही में आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें पिछले चार एजीएम के बाद रिलायंस के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिली है। पिछले साल, बैठक के बाद के 10 दिनों में शेयरों में 4.6% की गिरावट आई थी। वजह कंपनी ने जियो और रिटेल के लिए दीर्घकालिक विकास दिशानिर्देशों के अलावा कुछ भी नहीं बताया था। वहीं 2023, 2022 और 2021 में भी इसी तरह की गिरावट देखी गई।

    यह भी पढ़ें: Reliance Industries 48th AGM: 2026 में आएगा रिलायंस जियो का आईपीओ, मुकेश अंबानी ने लिस्टिंग पर दिया बड़ा अपडेट

    रिलायंस नए प्रोडक्ट के लॉन्च के बीच JioPC पेश किया, जो एक क्लाउड-संचालित वर्चुअल कंप्यूटर है जो किसी भी टीवी या स्क्रीन को AI-रेडी पर्सनल कंप्यूटर में बदल सकता है। जियो सेट-टॉप बॉक्स से बस एक कीबोर्ड कनेक्ट करके, उपयोगकर्ता बिना किसी एडवांस पेमेंट के तुरंत कंप्यूटर अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

    कुछ टेक्निकल एनालिस्ट का कहना है कि रिलायंस को 1,325-1,330 रुपये पर मजबूत सपोर्ट मिल रहा है और इसमें 1,400-1,435 रुपये से ऊपर ही बढ़त की संभावना है। यह शेयर एक महीने से ज़्यादा समय से मजबूती की स्थिति में है और अगले रुझान का फैसला आने तक इसके सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

    ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस

    हाल ही में ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS on Reliance Industries Share) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर टारगेट प्राइस बढ़ाया है। यूबीएस ने कहा कि हमें उम्मीद है कि RIL आने वाले 12-18 महीनों में अच्छा प्रदर्शन करेगी क्योंकि पिछले 5 वर्षों में समूह की आय में बदलाव से वैल्यू अनलॉकिंग का रास्ता साफ होगा। यूबीएस ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर 1750 रुपये का बड़ा टारगेट प्राइस दिया है, जबकि शेयरों का मौजूदा भाव 1387 रुपये है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)