Share Market में 8 सितंबर को ट्रेडिंग होगी या नहीं? कब है ईद-ए-मिलाद की छुट्टी, दूर करें कंफ्यूजन
महाराष्ट्र सरकार द्वारा ईद-ए-मिलाद की छुट्टी 5 सितंबर से 8 सितंबर करने के कारण शेयर बाजार ट्रेडर्स (Stock Market Holidays) में भ्रम है। सोमवार 8 सितंबर को शेयर बाजार खुला रहेगा लेकिन सेटलमेंट हॉलिडे होने से ट्रेड्स का सेटलमेंट सामान्य T+1 साइकिल के अनुसार नहीं होगा। शेयरों का फाइनल ट्रांसफर देरी से होगा। 4 से 8 सितंबर के बीच खरीदे गए स्टॉक 9 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

नई दिल्ली। इस साल महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई शहर और उपनगरीय जिलों में ईद-ए-मिलाद की सार्वजनिक छुट्टी (Stock Market Holidays) को शुक्रवार, 5 सितंबर से बदलकर सोमवार, 8 सितंबर कर दिया। इससे शेयर बाजार ट्रेडर्स को कंफ्यूजन है कि सोमवार, 8 सितंबर को शेयर बाजार खुलेगा या नहीं? आइए आपका कंफ्यूजन दूर कर देते हैं।
खुला रहेगा शेयर बाजार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार 8 सितंबर को शेयर बाजार खुलेगा। बीएसई और एनएसई कारोबार के लिए खुले रहेंगे। हालाँकि महाराष्ट्र में ईद-ए-मिलाद की छुट्टी की तारीख में बदलाव के बाद इस दिन यानी सोमवार को सेटलमेंट हॉलिडे रहेगा। सेटलमेंट हॉलिडे का आप पर क्या असर पड़ेगा, अब वो समझते हैं।
क्या होता है सेटलमेंट अवकाश (Settlement Holiday)
सेटलमेंट अवकाश वह होता है जब शेयर बाजार खुले होते हैं, लेकिन आपके ट्रेड्स का सेटलमेंट सामान्य T+1 साइकिल के अनुसार नहीं होता। ऐसा इसलिए क्योंकि उस दिन या तो डिपॉजिटरी (NSDL और CDSL) या बैंक बंद होते हैं।
आपके ट्रेड पर क्या पड़ता है असर
वास्तव में सेटलमेंट डेट शेयरों की ओनरशिप के फाइनल ट्रांसफर को दर्शाती है, न कि उस दिन को जिस दिन आपने ट्रेड (यानी जिस दिन आपने ट्रेड किया वो नहीं बल्कि जिस दिन शेयरों का ट्रांसफर पूरा होगा, वो सेटलमेंट डेट होगी) किया। इसलिए बीच में छुट्टी होने से शेयरों के फाइनल ट्रांसफर में देरी होती है। अब चूंकि 8 सितंबर को सेटलमेंट हॉलिडे है, तो शेयरों की ट्रेड का सेटलमेंट एक देर से बाद होगा।
ध्यान रहे कि 5 सितंबर को भी शेयर बाजार का सेटलमेंट हॉलिडे था और अब 8 सितंबर को भी होगा। इसलिए :
- 4 से 8 सितंबर के बीच खरीदे गए स्टॉक केवल 9 सितंबर (मंगलवार) से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, लेकिन आपकी होल्डिंग्स में दिखाई देंगे
- 4 से 8 सितंबर के बीच सभी सेगमेंट के क्रेडिट बिल 9 सितंबर से ट्रेडिंग या विदड्रॉल के लिए उपलब्ध होंगे
- 4 सितंबर को सुबह 8 बजे के बाद किए गए रेगुलर फंड विदड्रॉल रिक्वेस्ट पर 9 सितंबर (मंगलवार) को प्रोसेस होंगे
- 5 सितंबर और 8 सितंबर को इंस्टैंट विदड्रॉल उपलब्ध नहीं होगा
- करेंसी सेगमेंट 8 सितंबर को ट्रेडिंग के लिए बंद रहेगा
- बीएसई के लिए सेटलमेंट हॉलिडे 8 सितंबर 2025 को है। 5 सितंबर या 8 सितंबर को दोपहर 2 बजे के बाद दिए गए लिक्विड और डेट म्यूचुअल फंड ऑर्डर 9 सितंबर को प्रोसेस किए जाएंगे
ये भी पढ़ें - IPO News: अगले हफ्ते खुलेंगे 10 नए आईपीओ, ₹56 का होगा सबसे सस्ता शेयर, चेक करें किसका GMP उड़ा रहा धुंआ
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।