झारखंड शराब घोटाले में आरोपी नवीन केडिया विदेश फरार! रायपुर-दुर्ग में छापेमारी, फैक्ट्री-रिश्तेदारों के घर पर दबिश
रांची पुलिस ने झारखंड शराब घोटाले के आरोपी नवीन केडिया की तलाश में रायपुर और दुर्ग में छापेमारी की। उसके रिश्तेदार के घर, निवास और कुम्हारी स्थित शराब ...और पढ़ें

स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में
जेएनएन, भिलाई। झारखंड शराब घोटाले में आरोपित कारोबारी नवीन केडिया की तलाश में शुक्रवार को रांची पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर और दुर्ग में छापे मारे। झारखंड से आई टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से रायपुर स्थित अशोका रतन में उसके रिश्तेदार सौरभ केडिया, दुर्ग के नेहरू नगर में नवीन के निवास और कुम्हारी में उसकी शराब फैक्ट्री पर दबिश दी।
अपुष्ट सूत्रों ने बताया कि वह विदेश भाग गया है और दुबई या लंदन में मौजूद है।ज्ञात हो कि झारखंड पुलिस ने नवीन केडिया को पहले गोवा से गिरफ्तार किया था।गिरफ्तारी के बाद उसे झारखंड ले जाने से पूर्व गोवा की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन का ट्रांजिट रिमांड मिला था। इस बीच, वह फरार हो गया। दुर्ग के एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपित की स्थानीय स्तर पर भी तलाश जारी है।
नवीन केडिया पर आरोप
छत्तीसगढ़ के कारोबारी नवीन केडिया पर आरोप है कि वह उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के पूर्व प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे के कार्यकाल में मई 2022 में लागू उत्पाद नीति के दौरान छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के सिंडिकेट के माध्यम से झारखंड में काम मिला था।
उसकी कंपनी में निर्मित देसी शराब में शीशे के कण मिले थे। एसीबी नवीन केडिया से पूर्व की उत्पाद नीति के दौरान झारखंड में देसी शराब की आपूर्ति का ठेका लेने सहित विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।