Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh Encounter: सुकमा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, रूक-रूककर जारी है फायरिंग

    Updated: Thu, 22 May 2025 12:58 PM (IST)

    सीमा पर तुमरेल क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादी के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जो अब भी जारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया ...और पढ़ें

    Hero Image
    सुरक्षबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

    जेएनएन, सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिले की सीमा पर तुमरेल क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादी के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो अब भी जारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया है।

    सुकमा डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा की संयुक्त पुलिस पार्टी इलाके की सर्चिंग पर निकली थी, तभी जंगल में छिपे माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक माओवादी मारा गया। उधर दोनों ओर से रूक-रूककर फायरिंग जारी है। माना जा रहा है कि इसमें और भी माओवादियों के शव बरामद हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुठभेड़ में जवानों को दी गई अंतिम सलामी

    नारायणपुर में बुधवार को हुई मुठभेड़ में शहीद हुए डीआरजी जवान खोटलूराम कोर्राम (नरायणपुर) और रमेश हेमला (बीजापुर) को आज नारायणपुर पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी जाएगी। सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

     वहीं इससे पहले नारायणपुर‍ जिले में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक बड़ी मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में  30 नक्सली समेत इस मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये का इनामी शीर्ष माओवादी बसव राजू की हत्या हो गई। बताया जा रहा है  बसव राजू नक्सलियों का टॉप लीडर है। आज सुबह इन सभी के शव हेलिकॉप्टर द्वारा नारायणपुर लाया गया है। माओवादियों के खिलाफ यह सुरक्षाबलों को मिली सबसे बड़ी कामयाबी है।

    यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Encounter: नारायणपुर एनकाउंटर में एक करोड़ का इनामी बसव राजू सहित 30 नक्सली ढेर, एक जवान भी शहीद