Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में टॉप नक्सली भास्कर राव ढेर; 45 लाख का था इनाम

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने दो दिनों के अभियान में 45 लाख रुपये के इनामी नक्सली भास्कर उर्फ माइलारापु अडेल्लु को मार गिराया। वह तेलंगाना स्टेट कमेटी का सदस्य था जिस पर छत्तीसगढ़ में 25 लाख और तेलंगाना में 20 लाख का इनाम था। मुठभेड़ स्थल से एके-47 राइफल व विस्फोटक बरामद हुए।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Fri, 06 Jun 2025 09:43 PM (IST)
    Hero Image
    बीजापुर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता। (फोटो- एएनआई)

    जेएनएन, जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में दो दिन से जारी अभियान में सुरक्षा बलों ने 45 लाख रुपये के इनामी तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य व मंचेरियल कोमाराम भीम (एमकेबी) सचिव भास्कर उर्फ माइलारापु अडेल्लु (45) को मार गिराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ में उस पर 25 लाख व तेलंगाना में 20 लाख का इनाम घोषित था। वह तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के उरुमादला का रहने वाला था। मुठभेड़ स्थल से जवानों ने एके-47 असाल्ट राइफल व विस्फोटक भी बरामद किए हैं।

    कल भी मारा गया एक ईनामी नक्सली

    एक दिन पहले गुरुवार को इसी क्षेत्र में 40 लाख रुपये के इनामी केंद्रीय समिति सदस्य (सीसीएम) माओवादी सुधाकर को भी मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया था। दो दिन के अंदर दो बड़े माओवादी आतंकियों के मारे जाने से माओवादियों को बड़ा झटका लगा है।

    सूचना के आधार पर पुलिस ने की खोजबीन

    पुलिस के अनुसार अबूझमाड़ व इंद्रावती टाइगर रिजर्व (आईटीआर) क्षेत्र में शीर्ष माओवादी तेलंगाना राज्य समिति बांदी प्रकाश व दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य (डीकेएसजेडसी) पप्पा राव समेत अन्य माओवादियों के छिपे होने की सूचना पर डिस्टि्रक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व कोबरा बटालियन के जवानों को अभियान पर भेजा गया था।

    इस दौरान गुरुवार को सुरक्षा बलों का सामना माओवादियों की एक टुकड़ी से हुआ था। जवाबी फायरिंग में शीर्ष माओवादी सुधाकर मारा गया था। इसके दूसरे दिन शुक्रवार को भाग रहे माओवादियों का पीछा करते हुए जवानों ने एक अन्य शीर्ष माओवादी को मार गिराया है। मुठभेड़ में कई अन्य माओवादियों के मारे जाने की बात कही जा रही है।

    सात माओवादियों ने किया समर्पण

    सुरक्षा बलों की ओर से जारी आक्रामक अभियान व सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित सात माओवादियों ने शुक्रवार को दंतेवाड़ा में समर्पण कर मुख्यधारा में वापसी की है। इनमें जुगलू, दशा, भोजाराम माड़वी, लखमा उर्फ सुती, रातू उर्फ ओठे कोवासी, सुखराम पोडि़याम, पंडरुराम पोडि़याम शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: सीएम साय ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, नक्सल ऑपरेशन और बस्तर के विकास की दी जानकारी

    यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Naxal Encounter: कौन था 40 लाख का इनामी नक्सली सुधाकर? बीजापुर में हुई मुठभेड़ में मारा गया