छत्तीसगढ़ में दूषित भोजन के कारण उल्टी दस्त से पांच की मौत, स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची
छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ जंगल स्थित गोट गांव में दूषित भोजन के कारण हुए उल्टी-दस्त से बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई। गांव में 13 अक्टूबर को मृत्यु भोज आयोजित किया गया था। इसमें पूरे गांव के लोग शामिल हुए थे। भोज के कुछ घंटे बाद ही कई ग्रामीणों और बच्चों में उल्टी-दस्त और बुखार जैसी शिकायतें शुरू हो गईं।

छत्तीसगढ़ में दूषित भोजन के कारण उल्टी दस्त से पांच की मौत (फोटो- जागरण)
जेएनएन, नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ जंगल स्थित गोट गांव में दूषित भोजन के कारण हुए उल्टी-दस्त से बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई। गांव में 13 अक्टूबर को मृत्यु भोज आयोजित किया गया था। इसमें पूरे गांव के लोग शामिल हुए थे।
भोज के कुछ घंटे बाद ही कई ग्रामीणों और बच्चों में उल्टी-दस्त और बुखार जैसी शिकायतें शुरू हो गईं। बीमारों की हालत बिगड़ती चली गई और पांच दिनों के भीतर एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार भोज में परोसे गए भोजन का स्वाद असामान्य था, लेकिन किसी ने अधिक ध्यान नहीं दिया। बाद में जब एक के बाद एक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी तो गांव में अफरा-तफरी मच गई।
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर है। प्रशासन ने भोजन के सैंपल लेकर फूड लैब में परीक्षण के लिए भेजे हैं ताकि वास्तविक कारणों का पता चल सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।