Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'विराट कोहली के चलते बाबर आजम का हुआ नाश', पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का चौंकाने वाला बयान, एमएस धोनी को भी लपेटा

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 06:31 PM (IST)

    पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज अहमद शहजाद ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बाबर आजम का जो हाल इस समय है उसके पीछे उनकी तुलना विराट कोहली से करने पर हुई है। अहमद शहजाद ने कहा कि किसी की भी किसी से तुलना नहीं की जानी चाहिए क्योंकि यह गलत है और इससे अतिरिक्त दबाव बढ़ता है।

    Hero Image
    बाबर आजम के खराब प्रदर्शन पर अहमद शहजाद ने जताई चिंता। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने कहा है कि विराट कोहली से तुलना के कारण बाबर आजम का पतन हुआ है। यह पाकिस्तानी स्टार सभी फॉर्मेट में बुरे दौर से गुजर रहा है और टी20 टीम में भी अपनी जगह गंवा चुका है। वेस्टइंडीज में एक बार फिर उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, जहां दूसरे और तीसरे वनडे में उन्होंने 0 और 9 के स्कोर बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले कुछ सालों में बाबर की तुलना उनके फैंस और क्रिकेट पंडितों द्वारा भारतीय स्टार विराट कोहली से की जाती रही है। हालांकि, पूर्व कप्तान अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं और उन्होंने 2023 के बाद से कोई शतक नहीं लगाया है। हाल ही में अहमद शहजाद ने कहा कि विराट कोहली से तुलना बाबर के पतन का कारण बनी। क्योंकि इससे पाकिस्तानी स्टार पर दबाव बढ़ा।

    'एमएस धोनी से नहीं कोहली की तुलना'

    जियोसुपर ने शहजाद के हवाले से कहा, जब सब कुछ ठीक चल रहा था, तब आप खिलाड़ियों की तुलना करने वाले अभियान चला रहे थे। अब जब प्रदर्शन अच्छा नहीं चल रहा है, तो आप कह रहे हैं कि दोनों खिलाड़ियों की तुलना मत करो। क्यों नहीं? विराट कोहली की तुलना दुनिया में किसी से नहीं की जा सकती। वह इस पीढ़ी के दिग्गज हैं, एक आदर्श हैं। आप उनकी तुलना एमएस धोनी से भी नहीं कर सकते। धोनी भले ही एक महान कप्तान रहे हों, लेकिन एक बल्लेबाज, क्रिकेटर और एथलीट के तौर पर कोहली अकेले हैं। किसी की भी किसी से तुलना नहीं की जानी चाहिए क्योंकि यह गलत है और इससे अतिरिक्त दबाव बढ़ता है।

    साल 2023 में बाबर ने जड़ा था शतक

    बाबर ने आखिरी बार एशिया कप 2023 के दौरान नेपाल के खिलाफ शतकीय की पारी खेली था। उसके बाद से बाबर सभी प्रारूपों में अगली 72 पारियों में तिहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए हैं। उन्होंने 31.45 की औसत से 18 अर्धशतकों सहित 2139 रन बनाए हैं। टेस्ट मैचों में उन्होंने दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने आखिरी शतक के बाद से 25 पारियों में 23.60 की औसत से 590 रन बनाए हैं।

    साल 2022 से नीचे गया है करियर

    पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज फिर से अपना फॉर्म पाने के लिए बेताब हैं। क्योंकि 2022 में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीतने के बाद से उनका करियर नीचे की ओर ही गया है। एशिया कप 2025 के करीब आने के साथ बाबर अपना फॉर्म पाने के लिए उत्सुक होंगे। क्योंकि सबसे छोटे प्रारूप में उनकी वापसी की खबरें सामने आ रही हैं।

    यह भी पढ़ें- WI vs PAK: रिकॉर्ड बनाने चले थे बाबर आजम, डक पर आउट होकर लौटे पवेलियन; 712 दिन में भी नहीं खत्म हुआ इंतजार