Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कोई फैशन थोड़ी, जो 4 बार कर लूं', दूसरी बार यह काम करने से पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की तौबा

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 08:32 PM (IST)

    पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज अहमद शहजाद ने एक बड़ा बयान दिया है। शहजाद ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं। उन्हें दूसरी शादी करने की जरूरत नहीं है। शहजाद ने यह भी कहा कि लोगों को अपने माता-पिता की इज्जत करनी चाहिए और उन्हें अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। शहजाद ने 2019 में आखिरी बार इंटरनेशनल मैच खेला था।

    Hero Image
    अहमद शहजाद ने दूसरी शादी करने से किया मना। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने दूसरी शादी को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। शहजाद ने अपनी लव लाइफ पर कहा कि वह अपनी जिंदगी से बेहद खुश हैं और उनका दूसरी शादी करने का कोई इरादा नहीं है। पाकिस्तानी बैट्समैन ने यह भी कहा कि अगर आपकी पत्नी अच्छी है तो उसकी अहमियत को समझना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहजाद से नादिर शाह के पॉडकास्ट के दौरान अहमद शहजाद से दूसरी शादी को लेकर सवाल पूछा गया था। इसके जवाब में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बहुत सीधा सा जवाब दिया। बल्लेबाज ने कहा कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी से बहुत खुश हैं और उन्हें नहीं लगता है कि उन्हें दूसरी शादी की करने की जरूरत है।

    'पत्नी के साथ खुश हूं'

    शहजाद ने कहा, मुझे कितनी बार शादी करनी चाहिए? मैं पहले से ही शादीशुदा हूं। मुझे दूसरी शादी करने की जरूरत नहीं है। मुझे दूसरी बीवी की जरूरत नहीं है। मुझे पता है कि चार बार शादी करना ठीक है, लेकिन मैं अपनी पत्नी के साथ खुश हूं और किसी की जरूरत नहीं है।

    पत्नी की करनी चाहिए वैल्यू

    शहजाद ने आगे कहा, अगर पत्नी अच्छी है तो उसकी वैल्यू करनी चाहिए। आपको ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए जिससे उसका दिल दुखे, भले ही यह एक फैशन हो या ऐसा करने के लिए समाज इजाजत देता हो। हां, यदि आपको लगता है कि कुछ भी सही नहीं हो रहा है तब आपको जितनी जल्दी हो सके दूसरी शादी कर लेनी चाहिए।

    वहीं, पॉडकास्ट होस्ट नादिर शाह ने अहमद से पूछा कि आज से 100 साल बाद अगर आपका यह वीडियो कोई देख रहा हो तो उसे क्या सुझाव देना चाहेंगे। इस पर अहमद शहजाद ने बहुत खूबसूरत जवाब दिया।

    माता-पिता को हमेशा रखें याद

    पाकिस्तानी बल्लेबाज ने कहा, 100 साल बाद अगर कोई मेरा यह वीडियो देखे तो मैं उनसे बस यही कहना चाहूंगा कि अपने माता-पिता को कभी ना भूलें, उनकी हमेशा इज्जत करें और ज्यादा गैजेट्स से लगाव ना रखें।

    बता दें कि पाकिस्तान टीम से बाहर होने के बाद अहमद शहजाद अपने यूट्यूब चैनल पर फोकस कर रहे हैं। शहजाद ने पाकिस्तान के लिए 7 अक्टूबर 2019 को आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ टी20I मैच खेला था।

    यह भी पढ़ें- PAK vs ENG: 'कहां है धोखा कप टैलेंट?' कामरान गुलाम को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने पर शहजाद ने PCB को लताड़ा

    comedy show banner
    comedy show banner