Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "इतनी भी क्या जल्दी थी...' ,Stuart Broad के संन्यास पर Anderson ने किया बड़ा खुलासा

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Thu, 03 Aug 2023 04:55 PM (IST)

    इंग्लैंड के महान क्रिकेटर जेम्स एंडरसन ने कहा कि जब स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में बताया तो उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ। उन्होंने इस पर बड़ा खुलासा किया है और बताया कि वह 2022 में संन्यास पर विचार कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि यह अच्छा था कि हम दोनों ने एक ही समय में संन्यास नहीं लिया।

    Hero Image
    Anderson on Stuart Broad retirement. Image- Twitter

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Anderson reveal that Stuart Broad retirement: इंग्लैंड के महान क्रिकेटर जेम्स एंडरसन ने कहा कि जब स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में बताया तो उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बोले एंडरसन-

    एंडरसन ने एक अखबार के लिए अपने कॉलम में लिखा कि "तीसरे दिन के खेल के लिए टीम के बस में चढ़ने से पहले स्टुअर्ट ने मुझे कॉफी पर अपने संन्यास के बारे में बताया था मैं शुरू में थोड़ा हैरान था, लेकिन बाद में कोई आश्चर्य नहीं हुआ। उन्होंने पिछली गर्मियों में इस पर विचार किया था, लेकिन बाज और स्टोक्स उनसे इस बारे में बात करने में कामयाब रहे। ऐसे में अगर आप एशेज सीरीज पर नजर डालें, तो जैसा ब्रॉड ने खुद कहा था कि यह बाहर जाने का सही मौका था।" 

    सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक ब्रॉड-

    एंडरसन ने आगे कहा कि यह अच्छा था कि हम दोनों ने एक ही समय में संन्यास नहीं लिया। हमें हमेशा एक कैटेगरी में रखा गया है एक साझेदारी के तौर पर, लेकिन वह अपने आप में सही है, इंग्लैंड के अब तक के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है, इसलिए वह अपनी विदाई के हकदार हैं। टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने ब्रॉड को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया था।

    कैसा था दोनों में रिश्ता-

    पिछले कुछ सालों में ब्रॉड के साथ एंडरसन का बांड कैसे विकसित हुआ, इस पर प्रकाश डालते हुए।

    "जब हमने एक साथ खेलना शुरू किया तो हम एक-दूसरे की तारीफ करते थे और एक-दूसरे के खेल को समझते थे, हम कैसे विकेट लेने की कोशिश कर रहे थे और हम इसमें मदद करने के लिए क्या कर सकते थे। जैसे-जैसे साल बीतते गए, हमने इन चीजों को अपने खेल में लागू किया। मैं ऐसा कर रहा हूं। मैं उनका कोच और वह मेरे कोच रहे हैं।"