IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, जसप्रीत बुमराह को लेकर बोल दी बड़ी बात
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सैम अयूब ने भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बड़बोलापन दिखाया है और प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने भारत को कमतर बताने की कोशिश की। उनकी कोशिश ये बताने की थी कि वह भारत के खिलाफ मैच पर ही ध्यान नहीं दे रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप-2025 का मैच खेला जाना है। इन दो टीमों के बीच मैच काफी बड़ा माना जाता है और दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों पर इसे लेकर दवाब रहता है। इस मैच से पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज सैम अयूब ने भारत को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह पर भी निशाना साधा है।
सैम अयूब का ये भारत के खिलाफ पहला टी20 मैच होगा। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं तब सैम बाहर बैठे थे। सैम की कोशिश है कि वह अपनी टीम को जीत दिला सकें। उन्होंने कहा है कि टीम सिर्फ भारत के खिलाफ मैच को नहीं देख रही है बल्कि उसकी नजरें पूरे टूर्नामेंट पर हैं।
खेलेंगे निडर क्रिकेट
सैम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ निडर क्रिकेट खेलेगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का लक्ष्य सिर्फ भारत के खिलाफ ही नहीं बल्कि हर टीम के खिलाफ निडर होकर खेलना है। सैम से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि क्या आप भारत के खिलाफ निडर क्रिकेट खेल पाएंगे? तो उन्होंने कहा, "हम कोशिश करते हैं कि सभी के खिलाफ निडर होकर खेलें।"
सैम ने कहा, "पुरानी यादें कोई मायने नहीं रखती हैं। ये टूर्नामेंट मायने रखता है और हमारे लिए ये टूर्नामेंट काफी अहम है। हम सिर्फ भारत और पाकिस्तान मैच के बारे में नहीं सोच रहे हैं बल्कि हम पूरे टूर्नामेंट के बारे में सोच रहे हैं।"
जसप्रीत बुमराह को लेकर कही बड़ी बात
सैम से जब पूछा गया कि वह टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं और ऐसे में उनको जसप्रीत बुमराह का सामना करना कितनी बड़ी चुनौती होगा। उन्होंने कहा, "जब आप मैच खेल रहे होते हैं तो हर गेंदबाज को खेलना चुनौती होता है। इसमें कोई शक नहीं है लेकिन सबसे बड़ी चुनौती है कि आप टीम को कैसे जिताते हैं। वर्तमान में रहते हुए टीम को जीत दिलाने अहम है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।