Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akash Deep का करियर युवाओं के लिए प्रेरणा, बीसीए अध्‍यक्ष ने भारतीय पेसर की जमकर की तारीफ

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने हाल ही में इंग्‍लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया। आकाशदीप ने बीसीए अध्‍यक्ष राकेश तिवारी से मुलाकात की। बीसीए अध्‍यक्ष ने आकाशदीप की जमकर तारीफ की और कहा कि उनका करियर युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। आकाशदीप ने इंग्‍लैंड दौरे पर गेंद और बल्‍ले दोनों से प्रभावशाली प्रदर्शन किया। भारत-इंग्‍लैंड सीरीज 2-2 से बराबर रही।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 14 Aug 2025 09:11 AM (IST)
    Hero Image
    आकाशदीप ने बीसीए अध्‍यक्ष राकेश तिवारी से भेंट की

    जेएनएन, नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बुधवार को पटना स्थित बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के कार्यालय में बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी से मुलाकात की। बीसीए अध्यक्ष ने इंग्लैंड दौरे के दौरान आकाश दीप के शानदार प्रदर्शन की सराहना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मुलाकात के दौरान बीसीए अध्यक्ष और आकाश दीप ने उनके क्रिकेट करियर, मेहनत और इंग्लैंड दौरे में हालिया प्रदर्शन पर चर्चा की। बीसीए अध्यक्ष ने आकाश दीप की समर्पण भावना, धैर्य और निरंतर सुधार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय हैं।

    यह भी पढ़ें- 'तुमको खुद नहीं पता कि क्‍या कर सकते हो?' गौतम गंभीर ने किस खिलाड़ी को दिलाया उसकी शक्ति का एहसास

    बीसीए के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि आकाश दीप का करियर उन सभी युवा खिलाडि़यों के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित रखा और आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।

    उन्होंने आगे कहा कि आकाश दीप जैसे खिलाडि़यों का अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन न केवल उभरते क्रिकेटरों के लिए मार्गदर्शक है, बल्कि बिहार क्रिकेट के लिए नए रास्ते भी खोलता है।

    यह भी पढ़ें- Akash Deep के गले की फांस बनी 62 लाख की कार, ड्राइविंग पर लग गई रोक, मिला नोटिस