'हमारी क्रिकेट हवा में चल रही है, भारत का सामना करना मुश्किल', Pakistan टीम की हुई फजीहत; पूर्व कप्तान ने लताड़ा
Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर चिंता जताई है। उन्होंने बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया हार का हवाला देते हुए टीम की रणनीति पर सवाल उठाए। लतीफ ने कहा कि 14 सितंबर को पाकिस्तान के लिए भारत की मजबूत टीम के खिलाफ खेलना मुश्किल होगा। एशिया कप हो जाए बस।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Asia Cup 2025: एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर सवाल उठने लगे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif on Pakistan Team) ने टीम को लेकर सवाल खड़े किए।
उन्होंने एशिया कप से पहले भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावनाओं को लेकर चिंता जताई। उन्होंने खराब प्रदर्शन का हवाला देते हुए कहा कि टीम की रणनीति में सुधार की जरूरत है।
Asia Cup से पहले पाकिस्तान टीम की खुली पोल
दरअसल, राशिद लतीफ (Rashid Latif) का ये बयान हाल ही में पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन को देखने के बाद आया, जहां टीम बांग्लादेश और वेस्टइंडीज जैसी टीमों से मैच हार चुकी है। इस पर उन्होंने कहा कि इन मुकाबलों में पाकिस्तान को जीत दर्ज करनी चाहिए थी, लेकिन टीम की रणनीति और फोकस कमजोर नजर आया।
लतीफ ने कहा कि 14 सितंबर को पाकिस्तान के लिए भारत की मजबूत टीम के खिलाफ खेलना मुश्किल होगा। एशिया कप हो जाए बस।
बता दें कि पहलगाम पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच तनाव बना हुआ है। इस वजह से भारत पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैदान पर भी मैच नहीं खेलना चाहता है। हाल ही में वर्ल्ड लीजेंड्स ऑफ क्रिकेट के सेमीफाइनल मैच जो भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना था, उसे बहिष्कार कर दिया था। ऐस में 14 सितंबर को खेले जाने वाले भारत-पाक मैच पर भी संकट मंडा रहा है।
Pakistan टीम की हुई फजीहत
इस कड़ी में राशिद लतीफ ने न्यूज एजेंसी एएनआईएस से बात करते हुए कहा कि हमारी क्रिकेट इस वक्त हवा में चल रही है, कोई ठोस दिशा नहीं दिख रही। हमारा कप्तान अच्छा होगा, लेकिन तीनों फॉर्मेट को संभालना आसान नहीं होता, लेकिन हम सही फैसला तक नहीं ले रहे हैं। ऐसा मैंने गौर किया।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बड़े टूर्नामेंट पर लगाया बैन, अपनी टीम भेजने से किया मना, भारत बना वजह
पाकिस्तान टीम की बढ़ी टेंशन
14 सितंबर को पाकिस्तान का मुकाबला भारत से एशिया कप में होना है और ऐसे में ये कमजोरियां पाकिस्तान को भारी पड़ सकती हैं। राशिद लतीफ ने कहा कि अगर टीम अब भी नहीं संभली, तो आगे चलकर हार का जिम्मा सिर्फ खिलाड़ियों और मैनेजमेंट पर आएगा।
उन्होंने एक अहम बात कही कि जब तक खिलाड़ी मैदान में उतरते वक्त 100% समर्पित नहीं होंगे, तब तक कोई प्लानिंग काम नहीं आएगी। जब आप देश के लिए खेलते हो, तो पूरी जान लगानी पड़ती है।
बता दें कि एशिया कप में पाकिस्तान टीम अपने अभियान का आगाज 12 सितंबर से करेगी, जो कि ओमान के खिलाफ खेला जाना है। इसके बाद यूएई में पाकिस्तान का सामना भारत से होगा।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK मैच की तारीख का एलान, एसीसी ने जारी किया Asia Cup-2025 का शेड्यूल, जानिए पूरी डिटेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।